scriptबच्चों के आधार को बायोमेट्रिक कराना आवश्यक, नहीं तो होगा इनएक्टिव | Biometric Aadhaar card for children is a must, otherwise it will be inactive | Patrika News
धौलपुर

बच्चों के आधार को बायोमेट्रिक कराना आवश्यक, नहीं तो होगा इनएक्टिव

ऐसे बच्चे जिनका आधार 5 वर्ष से पहले बना था उन्हें 5 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर तथा 6 से 15 वर्ष के बच्चों को 15 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात आधार में बायोमेट्रिक कराना अनिवार्य है।

धौलपुरSep 29, 2024 / 06:24 pm

Naresh

chaild aadhar
धौलपुर. ऐसे बच्चे जिनका आधार 5 वर्ष से पहले बना था उन्हें 5 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर तथा 6 से 15 वर्ष के बच्चों को 15 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात आधार में बायोमेट्रिक कराना अनिवार्य है। आधार में समय पर बायोमेट्रिक अद्यतन नहीं कराने पर आधार को इनएक्टिव किया जा सकता है। जिले के बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अद्यतन कराने के लिए प्रत्येक बुधवार को कैम्पों का आयेजन किया जाएगा।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक बलभद्र सिंह ने बताया कि आधार विनियम 2016 के नियम 17 के अनुसार बच्चों की बायोमेट्रिक जानकारी को पांच वर्ष की आयु और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर अद्यतन करना आवश्यक है। जिले के 6 से15 वर्ष और 15 वर्ष से अधिक की आयु के बीच के कुल 1 लाख 28 हजार 182 बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अद्यतन लंबित हैं। इस कारण निश्चित किया कि जिले के आधार केंद्रों पर प्रत्येक बुधवार को कराये जाने के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी अविभावक आधार केंद्र पर अपने बच्चों को ले जाकर बायोमेट्रिक अद्यतन करा सकते हैं।
यहां पर आयोजित होंगे कैम्प

शिविरों के आयोजन प्रत्येक बुधवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र पंचायत समिति राजाखेड़ा, तहसील परिसर राजाखेड़ा, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत फरसपुरा, राजीव गांधी सेवा केंद्र पंचायत समिति बाड़ी, बीएसओ ऑफिस बाड़ी, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत गढ़ी सुक्खा, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत सेवर पाली, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत चिलाचौंद, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत फिरोजपुर, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत ओदी, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत खेरा, तहसील परिसर धौलपुर, राजीव गांधी सेवा केंद्र पंचायत समिति धौलपुर, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत मनियां, तहसील परिसर मनियां, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत पुरैनी, राजीव गांधी सेवा केंद्र गा्रम पंचायत मढ़ा कांकोली, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत नुनहेरा, ग्राम पंचायत भवन सैंपऊ राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत दौनारी, उप तहसील बसई नवाब, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत सखवारा, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत बनोरा, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत बोरेली, राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत धीमरी, तहसील समरमथुरा, नगर पालिका सरमथुरा, राजीव गांधी सेवा केंद्र गा्रम पंचायत बरौली, राजीव गांधी सेवा केंद्र गा्रम पंचायत रहरई इत्यादि पर किए जाएंगे।

Hindi News / Dholpur / बच्चों के आधार को बायोमेट्रिक कराना आवश्यक, नहीं तो होगा इनएक्टिव

ट्रेंडिंग वीडियो