धौलपुर

महिला की चेन खींचकर भागे बाइक सवार

बसेड़ी निवासी महिला मीरा पत्नी पंकज गोयल बसेड़ी में अपने पीहर आई हुई थी। जहां दोपहर जब वह अपने भाइयों से मिलने उनकी दुकान पर जा रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसके गले से सोने की चेन को खींच लिया यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

धौलपुरOct 11, 2024 / 07:31 pm

Naresh

– भाइयों से मिलने जा रही थी पीडि़त महिला
– बाड़ी में गंज दरवाजे के पास की वारदात

dholpur, बाड़ी शहर में शुक्रवार को प्रमुख गंज दरवाजे के सामने एक चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई जिसे लेकर पीडि़त महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। बसेड़ी निवासी महिला मीरा पत्नी पंकज गोयल बसेड़ी में अपने पीहर आई हुई थी। जहां दोपहर जब वह अपने भाइयों से मिलने उनकी दुकान पर जा रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसके गले से सोने की चेन को खींच लिया यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
पीडि़त महिला मीरा अग्रवाल के मुताबिक वह दोपहर मेें गंज दरवाजे के अंदर अपने भाइयों की दुकान पर मिलने जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनके गले में से चेन को खींच लिया। काफी शोर शराबे के बावजूद भी आरोपी बाइक से फरार हो गए। लेकिन यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीडि़त महिला ने बताया की चेन खींचने के दौरान आरोपी चेन को तो खींच कर ले गए लेकिन चेन में लगा हुआ पेंडल वहीं जमीन पर गिर गया। चेन खींचने की घटना को लेकर अग्रवाल समाज आक्रोशित नजर आया। समाज के उपाध्यक्ष रामकुमार गर्ग ने बताया कि यह घटना बीच बाजार की है जहां हमेशा भीड़ भाड़ रहती है उक्त इलाके में भी इस तरह की वारदात का होना अपराधियों में पुलिस का खौफ होने की ओर संकेत करता है इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उधर, पुलिस ने मामले में जल्द आराेिपतों की गिरफ्तारी करने की बात कही है।
आपराधिक वारदातों की जवाबदेही किसकी

भले ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कार्यालय शहर में खुल गया है। मगर सबसे बड़ी बात यह है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े वारदात कर जाते हैं और पुलिस प्रशासन महज कार्रवाई के नाम पर बेकसूर मोटर साइकिल वाहन चालकों की धर पकड़ करता है। उधर, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज मंगल व महामंत्री डॉ. निरमा सिंघल ने कहा कि महिला व वाहिकाओं स्वंय आत्मनिर्भर बनें आज दूसरों के भरोसे हम कब तक सुरक्षित रह पाएंगे।
वैध से अधिक हैं अवैध बाइकें

जब से दुपहिया वाहनों का के्रज बढा है तब से यातायात वयवस्था भी पंगु हो गई है। ऐसा कोई चौराहा नहीं है जहाँ मोटर साइकिल चालक जाम लगाने से बाज नहीं आते हैं। भले ही यातायात पुलिस के जवान तैनात रहते हैं, मगर वे भी कार्रवाई करने से बचते हैं।

Hindi News / Dholpur / महिला की चेन खींचकर भागे बाइक सवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.