पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अभय सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह चाहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि वह गत एक अगस्त की शाम झोर वाली माता के सामने स्थित अपनी दुकान से बाजार स्कूटी से अपने रिश्तेदार श्याम राना के साथ जा रहा था। रास्ते में 220 केवी विद्युत स्टेशन के पास एक काले व लाल रंग की बाइक आई, जिस पर तीन जने सवार थे। इन्होंने हथियार दिखा रोक लिया और उससे मोबाइल व जेब मेंं रखे 35 हजार रुपए लूट कर भाग गए। पीछा करने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। आरोपित मचकुण्ड रोड की तरफ भाग गए। पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी लेकिन लुटेरों का कोई पता नहीं लगा।