धौलपुर

राजस्थान में पेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट, 7 दिन में करवा लें ये काम नहीं तो हो जाएगी बंद

राजस्थान में पेंशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

धौलपुरOct 19, 2024 / 04:25 pm

Lokendra Sainger

Dholpur News: पेंशन सत्यापन के लिए अब केवल सात दिन शेष बचे हैं। सत्यापन नहीं होने पर पेंशन रोक दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत सम्मिलित राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजनाए राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, राजस्थान सामाजिक सुरक्षा लघु एवं सीमान्त वृद्वजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी समान पेंशन योजनाए मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन समान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृ़द्वावस्था सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत बाड़ी में 2 हजार 924, बसेड़ी में 1 हजार 38, धौलपुर में 2 हजार 546, राजाखेड़ा में 2 हजार 263, सरमथुरा में 1 हजार 134 एवं सैंपऊ में 2 हजार 578 सहित जिले के कुल 12483 लाभार्थियों का पेंशन सत्यापन बकाया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी वार्षिक सत्यापन के लिए ई-मित्र केन्द्र अथवा ई-मित्र कियोस्क, बॉयोमैट्रिक के माध्यम सेए एन्ड्रॉइड मोबाईल ऐप से, संबधित स्वीकृति कर्ता अधिकारी की ओर से लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से पेंशन सत्यापन करा सकते हैं। पेंशन सत्यापन ना होने के स्थिति में माह अक्टूबर 2024 से पेंशन राशि का भुगतान रोक दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

अमेरिकन ब्यूटी ‘ड्रैगन फ्रूट’ उगा रहे किसान, 2 हजार लगाकर बन रहे लखपति; जानें कैसे?

Hindi News / Dholpur / राजस्थान में पेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट, 7 दिन में करवा लें ये काम नहीं तो हो जाएगी बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.