स्वयं ही जांच कराने चिकित्सालय पहुंच रहे हैं… ( Coronavirus In Rajasthan )
जानकारी के मुताबिक अभी तक ऐसे दो दर्जन लोगों के नमूने भेजे जा चुके हैं। वहीं कोरोना प्रभावित प्रदेशों तथा जिलों से आने वालों लोग भी अब स्वयं ही जांच कराने चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। इसके पीछे बड़ा कारण यह भी है कि गांव वाले तथा कॉालेनीवासी उनको घर के अंदर नहीं घुसने दे रहे हैं। इसे लेकर चिकित्सालय में भी विशेष व्यवस्था की गई है।
सबसे बड़ी परेशानी अब उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सीमा पर ( Dholpur News )
अब तक भेजे 31 नमूनों में से 30 नेगेटिव आए हैं, जबकि सोमवार शाम को 09 नमूने और भेजे गए हैं। हालांकि सबसे बड़ी परेशानी अब उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सीमा पर आ रही हैं। जहां से एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में जाने वाले पैदल श्रमिकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे लेकर प्रशासन बॉर्डर पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा है।