धौलपुर

धारदार हथियारों के साथ घर में घुसकर तीन भाइयों पर किया हमला

राजाखेड़ा के वार्ड नंबर 24 में रविवार देर शाम धुबीयाना बस्ती में एक घर पर हमला कर तीन सगे भाइयों को घायल कर दिया गया।

धौलपुरSep 27, 2016 / 12:20 pm

राजाखेड़ा के वार्ड नंबर 24 में रविवार देर शाम धुबीयाना बस्ती में एक घर पर हमला कर तीन सगे भाइयों को घायल कर दिया गया।
पीडि़त पवन पुत्र देवो ने सोमवार को मामला दर्ज कराया है कि रविवार रात्रि 8 बजे करीब उनका परिवार घर में खाना खा रहा था, तभी राजाखेड़ा निवासी बालेंद्र, जसवीर, शैलू, तेजसिंह, राघवेंद्र, बलदेव, भोलेन्द्र, रोबिन, जातिगत ठाकुर निवासी वार्ड 22 धारदार हथियारों के साथ घर में घुस आए और गाली-गलोज के साथ जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया।
इसका विरोध करने पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें पवन, कन्हैया, शेरा तीनों पुत्र गड़ देवो बुरी तरह घायल हो गए। बाद में उनको आस-पास के लोगों ने राजाखेड़ा चिकित्सालय भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक मनिया रघुराजसिंह शेखावत को सुपुर्द किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Dholpur / धारदार हथियारों के साथ घर में घुसकर तीन भाइयों पर किया हमला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.