पीडि़त पवन पुत्र देवो ने सोमवार को मामला दर्ज कराया है कि रविवार रात्रि 8 बजे करीब उनका परिवार घर में खाना खा रहा था, तभी राजाखेड़ा निवासी बालेंद्र, जसवीर, शैलू, तेजसिंह, राघवेंद्र, बलदेव, भोलेन्द्र, रोबिन, जातिगत ठाकुर निवासी वार्ड 22 धारदार हथियारों के साथ घर में घुस आए और गाली-गलोज के साथ जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया।
इसका विरोध करने पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें पवन, कन्हैया, शेरा तीनों पुत्र गड़ देवो बुरी तरह घायल हो गए। बाद में उनको आस-पास के लोगों ने राजाखेड़ा चिकित्सालय भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक मनिया रघुराजसिंह शेखावत को सुपुर्द किया है।