14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव: ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अचेत, अस्पताल भेजा

विधानसभा चुनाव के दौरान शनिवार को ड्यूटी के दौरान एक पुलिस कर्मी की तबीयत बिगड़ गई। जिस पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
विधानसभा चुनाव: ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अचेत, अस्पताल भेजा

विधानसभा चुनाव: ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अचेत, अस्पताल भेजा

धौलपुर. विधानसभा चुनाव के दौरान शनिवार को ड्यूटी के दौरान एक पुलिस कर्मी की तबीयत बिगड़ गई। जिस पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव दयेरी मेें पोलिंग बूथ पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मी को एम्बुलेंस की मदद से धौलपुर जिला अस्पताल भिजवाया। तबियत बिगडऩे की वजह मालूम नहीं हो पाई है। पुलिसकर्मी को चक्कर आ गए थे और वह अचेत हो गया था। फिलहाल उसकी तबीयत में सुधार है। धौलपुर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह शांतिपूर्ण मतदान शुरू हुआ। कहीं-कहीं ईवीएम मशीन में खराब आने से मतदान रुका रहा। उधर, बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में हुई फायरिंग से हडक़ंप मच गया। सूचना पर पुलिस प्रशासन एक्टिव हुआ और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। यहां धौलपुर समेत अन्य स्थानों पर सर्दी के बावजूद सुबह के समय मतदान केन्द्रों पर लम्बी कतार दिखाई दी। ये ही हाल ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर दिखा। जिले में 11 बजे तक 30 फीसदी मतदान हो चुका था। जिसमें धौलपुर विधानसभा 28.86, बाड़ी विधानसभा में 31.18, राजाखेड़ा विधानसभा में 31.21 एवं बसेड़ी विधानसभा 29.67 फीसदी मतदान हुआ। यहां कंचनपुर क्षेत्र में बाड़ी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत परमार ने परिवार के साथ मतदान किया। इसी तरह धौलपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ.शिवचरण भी परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंचे।


फायरिंग की घटना हडक़ंप

जिले की बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के बसई डांग थाना क्षेत्र के रजई खुर्द गांव में फायरिंग की सूचना है। फायरिंग की वजह चुनाव बताया जा रहा है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कुछ स्थानों पर दबिश भी दी है। हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की घटना को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।