रिक्त पदों में साबित होगी मददगार
राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा करने पर अनुपालना में स्मार्ट स्कूलों की सूची जारी होते ही स्मार्ट कक्ष बनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्मार्ट क्लास रूम बनने से डिजिटल शिक्षण व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही जिलेभर में विषयाध्यापकों के अधिकांश पद रिक्त होने से प्रभावित हो रही पढ़ाई में यह स्मार्ट क्लास रूम काफी सहायक सिद्ध होंगे।
ऑनलाइन होगा कार्य
स्मार्ट क्लास रूम में स्मार्ट टीवी, इंटरएक्टिव फ्लैट डिस्प्ले होगा तथा प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे। इससे विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षण कार्य भी कर सकेंगे। स्मार्ट क्लास शिक्षण और सीखने के उपकरणों की एक शृंखला के साथ एक डिजिटल रूम से सुसज्जित कक्षा होगी। इसमें श्रव्य और दृश्य शिक्षण सामग्री शामिल है। उसके माध्यम से शिक्षक कक्षा शिक्षण को आकर्षक बना सकेंगे।
नवीं की छात्रा परीक्षा देते समय हुई बेहोश, 12 दिन तक नहीं आया होश, मौत
इनका कहना है
डिजिटल लर्निंग के माध्यम से बच्चों को विभिन्न विषयों को आसानी से समझने में सहायता मिलेगी। राज्य सरकार ने बजट में स्मार्ट विद्यालयों की घोषणा की है। जिले में दो सौ स्कूलों में यह स्मार्ट क्लास शुरू होंगी। वहीं, 50 में स्मार्ट क्लास शुरू हो गई हैं।
– मुकेश कुमार गर्ग, एडीपीसी, समग्र शिक्षा, धौलपुर
सीएसआर से 50 स्कूलों में शुरू
जिले के 50 अन्य सरकारी स्कूलों में सीएसआर के माध्यम से स्मार्ट क्लास शुरू हो चुकी हैं। इनमें से दो अलग-अलग सस्थानों की ओर से 25-25 स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया गया है।
दस साल बाद आई वैकेंसी, पांच हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती!
कहां कितनी बनेंगे स्मार्ट स्कूल
ब्लॉक–विद्यालय
धौलपुर–39
बाड़ी–44
बसेड़ी व सरमथुरा–43
राजाखेड़ा–39
सैंपऊ–35