धौलपुर

सर्दी आते ही रंग बिरंगे फूलों की खुशबू से महकीं नर्सरियां

सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। सुबह शाम गुलाबी सर्दी से जेहन में कंपकंपी उठने लगी है। बदले मौसम के साथ ही शहर की नर्सरियां ठण्ड के सीजन में खिलने वाले फूलों से गुलजार हो रही हैं। नर्सरियों में दर्जनों अलग-अलग वैरायटियों के फूल खरीदारों को अपने ओर खींच रहे हैं।

धौलपुरNov 12, 2024 / 07:03 pm

Naresh

-सर्दी के मौसम में खिलने वाले फूलों की दर्जनों वैरायटियां मौजूद
-बिनगा, गोदावरी, ढहलिया और गुलाब की सबसे ज्यादा डिमांड

धौलपुर. सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। सुबह शाम गुलाबी सर्दी से जेहन में कंपकंपी उठने लगी है। बदले मौसम के साथ ही शहर की नर्सरियां ठण्ड के सीजन में खिलने वाले फूलों से गुलजार हो रही हैं। नर्सरियों में दर्जनों अलग-अलग वैरायटियों के फूल खरीदारों को अपने ओर खींच रहे हैं।सर्दी के मौसम में खिलने वाले फूलों की नर्सरियों में बहार आई हुई है। और लोग अपने घरों को सुंदर बनाने के लिए इनकी खूब खरीदारी कर रहे हैं। इन फूलों में बिनगा, गोदावरी, ढहलिया के साथ गुलाब की मांग सबसे ज्यादा है। तो वहीं गैंदी, कोसमोस, बरबीना को भी लोग पसंद कर रहे हैं। नर्सरी संचालक रामनरेश ने बताया कि वह पिछले 12 सालों से नर्सरी का काम कर रहे हैं। इससे पहले उनके परिवार वाले यह काम करते रहे हैं। उनका कहना है कि नवम्बर माह से सर्दी का मौसम प्रारंभ हो जाता है। जो फरवरी-मार्च तक चलता है। इसी मौसम में खिलने वाले पौधों की ज्यादा वैरायटियां होती हैं।
इनडोर पौधों भी बने लोगों की पसंद

नर्सरियों में खरीदार फूलों के पौधों के साथ घर को सुंदर बनाने के लिए इनडोर पौधों को भी खूब खरीद रहे हैं। इन इनडोर पौधों की कीमत भी उसके किस्म के हिसाब से होती है। नर्सरी संचालक ने बताया कि लोग घरों सुंदर बनाने के लिए क्रिशमश, टफन, एरिका जैसे पौधों को खूब खरीद रहे हैं। जिनकी कीमत 100 रुपए से लेकर 150 रुपए तक होती है। इन पौधों को आप अपने घर में किसी कोने या फिर हेंगिंग कर के भी टांग सकते हैं।
आस्था से जुड़े पौधों की भी मांग

नर्सरिसों में फूलों और इनडोर पौधों के साथ आस्था से जुड़े पौधे भी खूब मौजूद हैं। जिनमें पारस पीपल, तुलसी, लक्ष्मी शहस्त्र, मनी प्लांट आदि हैं। नर्सरी संचालक ने बताया कि पीपलों में पारस पीपल को आस्था से जुड़ा हुआ माना जाता है। जिसे लोग घर में रखने के लिए खरीदते हैं। इस पीपल की खास बात यह है कि इसकी लंबाई ज्यादा नहीं बढ़ती है। 15 से 20 वर्ष का पीपल होने के बाद भी इसकी लंबाई 2 से 3 फीट ही हो पाता है।
फूल पौधा कीमत इनडोर पौधा कीमत

बिनगा 40 क्रिशमस 100गोदावरी 100 टफन 100ढहलिया 100 एरिका 150गुलाब 50 सांग ऑफ इंडिया 100गैंदी 30 क्रोटन 100कोसमोस 30 स्पायडर 100बरबीना 40 चायनावान 150डेंटस 40मुरक्कीच 40नोट:भाव रुपए में हैं।

Hindi News / Dholpur / सर्दी आते ही रंग बिरंगे फूलों की खुशबू से महकीं नर्सरियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.