डिप्टी जेलर शैलेंद्र सिंह चौधरी ने बताया जिला कारागार में बंद 70 वर्षीय बुजुर्ग कैदी मुकुंद माधव पुत्र शिवचरण निवासी राजाखेड़ा धोखाधड़ी एवं फर्जकारी के मामले में बंद था। कैदी का अभी कोर्ट में ट्रायल चल रहा था। दोपहर के बाद बेरिक में बंद कैदी की अचानक तबियत बिगड़ गई। सीने में दर्द होने पर जेल प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही कैदी ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। कोतवाली थाना पुलिस एवं जेल प्रशासन ने मामले से कैदी के परिजनों को अवगत कराया। जिला अस्पताल कैदी के परिजन पहुंच गए। मेडिकल बोर्ड द्वारा बंदी का पोस्टमार्टम कराया गया है। डिप्टी जेलर शैलेंद्र सिंह चौधरी ने बताया मामले की न्यायिक जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दी है।