14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृत भारत रेलवे योजना: जल्द हटेंगे कब्जे, फिर होगा सकुलेटिंग एरिया का सौन्दर्यीकरण!

अमृत भारत रेलवे योजना के अंतर्गत धौलपुर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य तेजी से हो रहा है। स्टेशन की नई इमारत धीरे-धीरे अपनी सूरत में आने लगी है। रेलवे अब स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को व्यवस्थित करने की में जुटा है। आगरा डीआरएम कार्यालय ने इस संबंध में जिला प्रशासन से सर्कुलेटिंग एरिया और रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा की है।

2 min read
Google source verification
कुक कम हेल्परों की परेशानी,71 रुपए में कैसे चले खर्चा पानी Cook cum helpers are facing problems, how to manage expenses in 71 rupees

- आगरा रेल मंडल प्रशासन ने जिला प्रशासन से की चर्चा, मांगी मदद

- मुख्य भवन के प्रवेश व निकास द्वार और बनेगा नया रास्ता

धौलपुर. अमृत भारत रेलवे योजना के अंतर्गत धौलपुर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य तेजी से हो रहा है। स्टेशन की नई इमारत धीरे-धीरे अपनी सूरत में आने लगी है। रेलवे अब स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को व्यवस्थित करने की में जुटा है। आगरा डीआरएम कार्यालय ने इस संबंध में जिला प्रशासन से सर्कुलेटिंग एरिया और रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा की है। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन और रेलवे इस संबंध में अगले सप्ताह चर्चा कर सकते हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि रेलवे पहले अपनी भूमि को चिह्नित करें, जिससे कार्रवाई में परेशानी न हो। साथ ही जिला प्रशासन कार्रवाई के दौरान आरपीएफ जाब्ते की मौजूदगी को लेकर भी मंथन कर रहा है। रेलवे भूमि होने से बल भी रेलवे का होना चाहिए। वहीं, स्थानीय प्रशासन कार्य में मदद की भूमिका में रहेगा।

मुख्य फोकस सकुलेटिंग एरिया, गेटों को होगा निर्माण

रेलवे का मुख्य फोकस स्टेशन के सकुलेटिंग एरिया पर है। मुख्य इमारत तैयार होने के बाद अब रेलवे सकुलेटिंग एरिया को विकसित करेगा। मुख्य रूप से प्रवेश और निकासी का रास्ता और गेट का निर्माण होगा। इसको लेकर रेलवे वर्तमान आरक्षण केन्द्र से लगी भूमि से कथित कब्जे हटा सकता है। सूत्रों के अनुसार रेलवे ने पूर्व में भी कुछ नोटिस दे रखे हैं। साथ ही भारती टॉकीज की तरफ से पीछे जा रहे रास्ते के बगल की भूमि को भी समतल कर निर्माण कार्य जल्द शुरू होंगे।

प्रथम चरण में 15 स्टेशन शमिल

आगरा रेल मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रथम चरण में 15 स्टेशनों का विकास कार्य हो हैं। इनमें से 5 स्टेशनों का कार्य हो चुका है। आगरा मंडल के स्टेशन ईदगाह जंक्शन आगरा, फतेहाबाद, गोवर्धन, गोविंद गढ़, मंडावर महुआ रोड, धौलपुर, राजा की मंडी, खेडली, होडल, डीग स्टेशन शामिल हैं। धौलपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेक, एफओबी और मुख्य इमारत जैसे महत्वपूर्ण कार्य हो चुके हैं। सौन्दर्यीकरण कार्य जून 2025 तक पूर्ण होने है। जिसके चलते अब रेलवे तेजी से कार्य करने की योजना बना रहा है।

अमृत भारत स्टेशन योजना में ये होंगे कार्य

अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत धौलपुर स्टेशन पर मुख्य बिल्डिंग का सुंदरीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया विस्तार, शौचालय, बैगेज स्कैनर मशीन, मैटल डिटेक्टर, यात्री सुविधाओं का विकास, स्टेशन जाने वाली एप्रोच रोड का चौड़ीकरण, पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधा, कैंटीन, एस्केलेटर, संकेतक समेत अन्य कार्य होने हैं। इस योजना के तहत देश के 1000 छोटे रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है।

- धौलपुर रेलवे स्टेशन पर सौन्दर्यीकरण कार्य जून तक होने हैं। सकुलेटिंग एरिया और रेलवे भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को डीआरएम कार्यालय से जिला प्रशासन को पत्राचार किया गया है। सकुलेटिंग एरिया में जो अतिक्रमण है उसे आरपीएफ की मदद से हटवाया है। जिसमें जिला प्रशासन की मदद चाहिए, उसको लेकर वार्ता हो रही है।

- प्रशस्ति श्रीवास्तव, पीआरओ आगरा रेल मंडल