scriptअंधड़ में राजाखेड़ा क्षेत्र में 7 विद्युत टावर गिरे, आपूर्ति ठप | 7 electricity towers collapse in Rajkheda area in storm, supply disrupted | Patrika News
धौलपुर

अंधड़ में राजाखेड़ा क्षेत्र में 7 विद्युत टावर गिरे, आपूर्ति ठप

क्षेत्र का 60 फीसदी इलाका प्रभावित, टावर खड़े होने लगेगा एक सप्ताह

– स्टेट हाइवे से सटे गांवों में गिरे टावर

धौलपुरJun 19, 2024 / 06:11 pm

Naresh

अंधड़ में राजाखेड़ा क्षेत्र में 7 विद्युत टावर गिरे, आपूर्ति ठप 7 electricity towers collapse in Rajkheda area in storm, supply disrupted
 क्षेत्र का 60 फीसदी इलाका प्रभावित, टावर खड़े होने लगेगा एक सप्ताह

– स्टेट हाइवे से सटे गांवों में गिरे टावर

धौलपुर. धौलपुर से राजाखेड़ा पहुंच रही 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन के सात टावर हल्के तेज अंधड़ के दौरान गांव सांवलिया पुरा से दिघी के बीच धराशायी हो गए। टावर गिरने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर विद्युत प्रसारण निगम और विद्युत निगम में हडक़ंप मच गया। और जिले भर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। धराशायी हुए विद्युत आपूर्ति तंत्र को सुचारू करने के लिए राज्य स्तर के अधिकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है। देर शाम तक इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी थी।
टावर्स के गिरने का असर उपखण्ड के 60 फीसदी इलाके पर पड़ा है। माना जा रहा है कि प्रसारण निगम के अधिकारी टावरों को खड़ा करने में करीब एक सप्ताह से अधिक समय मा रहे हैं। जिससे विद्युत आपूर्ति इलाके में ठप रहेगी। विद्युत निगम के सहायक अभियंता ब्रजेश कुमार ने बताया कि टावर्स को दोबारा खड़ा करने में समय लगता है। अभी सप्लाई उसी पर निर्भर है।
– हम एक पुरानी विधुत लाइन से राजाखेड़ा शहरी क्षेत्र की आपूर्ति अस्थाई और क्रमिक रूप से जोडऩे के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। जिससे शहरी फीडर्स को 2-2 घंटे की क्रमिक आपूर्ति मिल सके। लेकिन लोगों से आग्रह है कि इस समय भारी उपकरणों प्रयोग न करे जिससे आपूर्ति संभव हो सके।- मयंक मिश्रा, अधिशायी अभियंता, विद्युत वितरण निगम राजाखेड़ा

Hindi News / Dholpur / अंधड़ में राजाखेड़ा क्षेत्र में 7 विद्युत टावर गिरे, आपूर्ति ठप

ट्रेंडिंग वीडियो