धौलपुर. साइबर थाना पुलिस ने आवाज बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने एक बुजुर्ग से 6.70 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग ने 28 सितम्बर को थाने पर तहरीर दी थी। इसमें बताया कि उसका दोहिता जो अमेरिका में रहता है उसकी आवाज में उसे फोन कर परिवादी के साथ 6.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर संबंधित बैंकों से डिटेल लेकर कुछ लोगों को चिह्नित किया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित रामू दिवाकर पुत्र रामप्रकाश निवासी बराह थाना सदर हाल माधवानंद कॉलोनी, राजकुमार पुत्र भगवानदास कुशवाह निवासी ओदी थाना कौलारी हाल महाराणा प्रतापनगर धौलपुर, अंकित पुत्र राजेश जाटव निवासी जिरौली फाटक के पास गऊशाला व संतोष दिवाकर पुत्र निरंजन निवासी धोबी बस्ती माधवानंद कॉलोनी धौलपुर को गिरफ्तार किया है।