धौलपुर

भात में जा रहे थे, ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 महिलाओं की मौत, 15 घायल, मातम में बदला खुशी का माहौल

road accident,: ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार लोग भरतपुर की तरफ भात कार्यक्रम में बसेड़ी थाने के गांव रामपुर जा रहे थे। जहां रास्ते में हादसा हो गया।

धौलपुरNov 12, 2024 / 08:48 pm

rajesh dixit

Road accident in Bolivia

बसेड़ी (धौलपुर). बसेड़ी-बयाना स्टेट हाइवे स्थित गांव कोठरा के पास मंगलवार देर शाम असंतुलित होकर एक ट्रेक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रॉली सवार दो महिलाओं की दबने से मौत हो गई जबकि करीब 15 जने घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार लोग भरतपुर की तरफ भात कार्यक्रम में बसेड़ी थाने के गांव रामपुर जा रहे थे। जहां रास्ते में हादसा हो गया। उधर, गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया है।

जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के कोठ थाने के गांव गजनुआ से लोग ट्रेक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बसेड़ी थाने के गांव रामपुर में भात देने जा रहे थे। स्टेट हाइवे पर गांव कोठरा के समीप चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जिस पर दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में महिला सुनीता (40) पत्नी राजेश जाटव व गायत्री (35) पत्नी मलखान की मौत हो गई। जबकि करीब 15 जने घायल हो गए। इसमें सामान्य घायलों को बसेड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

Strike Ban: राजस्थान सरकार का सख्त आदेश, आगामी 6 माह तक इन सेवाओं में हड़ताल पर पूर्ण प्रतिबंध

यह भी पढ़ें

Public Holiday: 14, 15, 16 व 17 नवम्बर को लगातार चार दिन रहेंगे अवकाश, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

Hindi News / Dholpur / भात में जा रहे थे, ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 महिलाओं की मौत, 15 घायल, मातम में बदला खुशी का माहौल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.