जानते हैं क्या कहता है ज्योतिषशास्त्र ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ता है किसी राशि पर इसका शुभ असर देखने को मिलता है तो कहीं इसका असर बहुत खतरनाक दिखता है। यह खग्रास चंद्र ग्रहण की 1 घंटे और 43 मिनट का रहेगा। इस चंद्र ग्रहण के दौरान चन्द्रमा बहुत ही खूबसूरत लाल या भूरे रंग का मजर आएगा। चंद्र ग्रहण के कारण विशेष रूप से कर्क रेखा क्षेत्र में विनाशकारी भूकंप, सुनामी, चक्रवात, ज्वालामुखी विस्फोट और आगजनी की घटनाएं हो सकती हैं।
खग्रास चन्द्रग्रहण इन राशियों के लिए रहेगा शुभ मेष राशि: इस राशि वाले जातकों के लिए सुख-समृद्धी लाएगा चंद्रग्रहण। सिंह राशि: आपकी राशि को सौख्य प्रदान करेगा चंद्रग्रहण। वृश्चिक राशि: आपकी राशि वाले जातकों को होगा भरपूर धनलाभ।
मीन राशि: इस राशि के जातक को मानसिक सुख व हर तरह के लाभ प्रदान करेगा। खग्रास चन्द्रग्रहण इन राशियों के लिए रहेगा खतरनाक वृषभ राशि: इस राशि वाले जातकों की ग्रहण के कारण मान-सम्मान में कमी आएगी।
मिथुन राशि: इस राशि वाले जातकों को शारीरिक कष्ट भोगना पड़ सकता है। कर्क राशि: आपकी राशि के जातकों को पीड़ा, स्त्री पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है। कन्या राशि: आपको ग्रहण के दुष्प्रभावों के कारण भय व चिंता का सामना करना पड़ सकता है।
तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा, व्यर्थ की चिंता ना करें। धनु राशि: आपको आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ सकता है। सतर्क रहें। मकर राशि: घर से बाहर निकलने पर सतर्क रहें, कोई दुर्घटना घट सकती है।
कुंभ राशि: ग्रहण आपके लिए शुभ नहीं है इसलिए आपको हर कार्य में हानि हो सकती है।