scriptshraddha calendar 2023 : पितृ पक्ष के दौरान कब किसका करें श्राद्ध | whose Shraddha is when, know the date in 2023 | Patrika News
धर्म-कर्म

shraddha calendar 2023 : पितृ पक्ष के दौरान कब किसका करें श्राद्ध

– चतुर्थी का श्राद्ध, सोमवार, 02 अक्टूबर 2023 को – वहीं मातृनवमी यानि माताओं व सभी स्त्रियों का श्राद्ध, शनिवार, 07 अक्टूबर 2023 को

Oct 01, 2023 / 10:47 am

दीपेश तिवारी

sharad_celander_2023.jpg

,,

पितृ पक्ष हिंदुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण अवधि है। यह अवधि भाद्रपद के महीने में पूर्णिमा और अमावस्या के बीच के सोलह दिनों के समय को दर्शाती है। इस अवधि का मुख्य कारण संबंधित तिथियों पर पूर्वजों का श्राद्ध करना है, यानि जब वे चले गए, भले ही उनकी मृत्यु कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष के दौरान हुई हो। पितृ पक्ष श्राद्ध अवधि को महालया पक्ष श्राद्ध भी कहा जाता है ।

ध्यान रहे कि इस बार 29 सितंबर 2023 से शुरु हुए इस 16 दिन चलने वाले इस श्राद्ध पक्ष का अंतिम दिन सोमवार 14 अक्टूबर को रहेगा। वहीं इन 16 दिनों तक शुभ कार्य वर्जित रहेंगे।

माना जाता है कि पितृ पक्ष में पितर अपने लोक से धरती की यात्रा पर आते हैं, और अपने रिश्तेदारों को खुश देखकर प्रसन्न भी होते हैं। लेकिन इस समय यदि कोई अपने पितरों को याद नहीं करता या उनके लिए श्राद्ध आदि धार्मिक कार्य नहीं करता तो इससे पितर नाराज हो जाते हैं।

वहीं जो ये समस्त कार्य करते हैं, उनसे प्रसन्न होकर पितर उन्हें कई आशीर्वाद प्रदान करते हैं। वहीं जो यह कर्म नहीं करते हैं,उनसे पितर नाराज होकर उन्हें श्राप तक दे जाते हैं। जिसके कारण उनके कार्यों में विध्न उत्पन्न होने शुरु हो जाते हैं।

shradh_pakash_special_2023.jpg

हिंदू धर्म के अनुसार यह कार्य करने से व्यक्ति को पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है। श्राद्ध पक्ष के सभी 16 दिनों तक तर्पण करने से पूर्वजों का अनवरत आशीर्वाद प्राप्त होता है।

जानकारों के अनुसार श्राद्ध पक्ष में हर तिथि का अपना अलग महत्व होता है, ऐसे में किसी का भी किसी भी तिथि में श्राद्ध मान्य नहीं होता। इसके तहत हर तिथि के लिए कुछ खास नियम हैं, जिसके चलते हर तिथि पर कुछ निश्चित लोगों का ही श्राद्ध किया जा सकता है।

कब किसका श्राद्ध, ऐसे समझें-

पितृपक्ष 2021 में श्राद्ध की तिथियां : कब किसका श्राद्ध

पूर्णिमा श्राद्ध – शुक्रवार,29 सितंबर
जिन लोगों का देहांत पूर्णिमा तिथि पर हुआ हो, अथवा स्वाभाविक रूप से मरने वालों का श्राद्ध भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा अथवा आश्विन कृष्ण अमावस्या को किया जाता है।

प्रतिपदा श्राद्ध
प्रतिपदा को मृत्यु प्राप्त करने वाले और नाना तथा नानी (उनकी मृत्यु किसी भी तिथि में हुई हो) का श्राद्ध भी केवल अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को ही किया जाता है।

 

द्वितीया श्राद्ध

जिन लोगों का देहांत द्वितिया तिथि को हुआ हो,ऐसे लोगों का श्राद्ध इस दिन किया जाता है।

 

तृतीया श्राद्ध –
जिन लोगों की मृत्यु तृतीया तिथि पर हुई हो, उसका श्राद्ध इस दिन किया जाता है।

 

चतुर्थी श्राद्ध –
चतुर्थी तिथि पर देहांत वालों का श्राद्ध इस दिन किया जाता है।

 

पंचमी श्राद्ध –
जिनका देहांत पंचमी तिथि को हुआ हो। या जिनकी मृत्यु अविवाहित स्थिति में हुई हो। ऐसे लोगों का श्राद्ध पंचमी तिथि को किया जाता है। इसे कुंवारा पंचमी श्राद्ध भी कहा जाता है।

 

pitra paksha special- पितृ पक्ष में करें ये 1 काम, दूरी होगी पैसों से जुड़ी हर परेशानी

pitra_dosh.jpg
षष्ठी श्राद्ध –
षष्ठी तिथि को जिनका देहांत हुआ हो उनका श्राद्ध षष्ठी तिथि को किया जाता है।
सप्तमी श्राद्ध –
जिन लोगों का देहांत किसी भी माह और किसी भी पक्ष की सप्तमी पर हुआ हो, उनका श्राद्ध सप्तमी तिथि पर किया जाता है।

अष्टमी श्राद्ध –
किसी भी माह की अष्टमी तिथि को मृत्यु को प्राप्त लोगों का श्राद्ध अष्टमी तिथि पर होता है।
नवमी श्राद्ध –
सुहागिन रहते हुए देहांत प्राप्त स्‍त्रियों सहित मुख्य रूप से माताओं और परिवार की सभी स्त्रियों के श्राद्ध नवमी तिथि को किया जाता है, चाहे उनकी मृत्यु कभी भी हुई हो। इस दिन को मातृनवमी भी कहते हैं।
दशमी श्राद्ध –
दशमी तिथि पर मृत लोगों का श्राद्ध दशमी तिथि पर किया जाता है।

एकादशी श्राद्ध –
मृत संन्यासियों और जिनका भी इस दिन देहांत हुआ हो उनका श्राद्ध एकादशी पर किया जाता है।
द्वादशी श्राद्ध –
द्वादशी तिथि को मृत्यु प्राप्त करने वाले लोगों व संन्यासियों (मृत्यु किसी भी तिथि को हुई हो) का श्राद्ध केवल पितृपक्ष की द्वादशी को ही किया जाता है।

त्रयोदशी श्राद्ध –
पितृपक्ष की त्रयोदशी अथवा अमावस्या के दिन केवल मृत बच्चों का श्राद्ध किया जाता है।

चतुर्दशी श्राद्ध –
अकाल मृत्यु यानि किसी प्रकार की दुर्घटना, महामारी, हत्या, आत्महत्या या अन्य किसी प्रकार से ऐसी मृत्यु जो स्वाभाविक न हो। इन लोगों का श्राद्ध मृत्यु‍ तिथि के हिसाब से नहीं किया जाता। ऐसे लोगों का श्राद्ध केवल चतुर्दशी तिथि को ही किया जाता है, चाहे उनकी मृत्यु किसी भी ति‍थि को हुई हो।
सर्व पितृ अमावस्या श्राद्ध – शुक्रवार, 14 अक्टूबर
अमावस्या तिथि, पूर्णिमा तिथि और चतुर्दशी तिथि को देहांत प्राप्त करने वालों के अतिरिक्त वह लोग जिनकी मृत्यु की तिथि ज्ञात न हो या परिजनों को याद न हो तो उनका श्राद्ध अमावस्या के दिन किया जाता है। इसे ही सर्व पितृ अमावस्या भी कहते है।
https://youtu.be/0vB6vSGtNaU

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / shraddha calendar 2023 : पितृ पक्ष के दौरान कब किसका करें श्राद्ध

ट्रेंडिंग वीडियो