मासिक कृष्ण जन्माष्टमी (Masik krishna Janmashtami)
हिंदू धर्म में हर माह की अष्टमी को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व हर माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आता है। जिसे मासिक कृष्ण जन्माष्टमी कहा जाता है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं। इसके साथ ही कृष्ण भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन विधि-विधान से भगवान कृष्ण की पूजा करने से भक्तों के सारे दुख दूर हो जाते हैं। आइए जानते हैं इस माह कब है मासिक कृष्ण जन्माष्टमी.. यह भी पढ़ेः उत्पन्ना एकादशी पर करें ये अचूक उपाय, पैसों की तंगी से मिलेगी राहत मासिक जन्माष्टमी तिथि (Masik Janmashtami Date)
इस माह मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 22 नवम्बर 2024 शुक्रवार को मनाई जाएगी । इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति भी होती है।
मासिक जन्माष्टमी व्रत महत्व (Masik Janmashtami Vryat Importance)
इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का व्रत रखने से यश, कीर्ति, पराक्रम, ऐश्वर्य, सौभाग्य, वैभव, संतान प्राप्ति, धन, सपंन्नता, आरोग्य, आयु तथा सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही व्यक्ति की हर इच्छाएं भी पूरी होती है। ऐसा भी कहा जाता है कि इस व्रत को करने से 5 आशीर्वाद निश्चित रूप से मिलते हैं।