धर्म-कर्म

शनि जयंती 2019 : जानें क्या और कैसे करें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपके कुंडली शनि बुरा प्रभाव दे रहा है या उनके प्रकोप से परेशान हैं तो इस दिन कुछ उपाय कर सकते हैं।

Jun 02, 2019 / 05:53 pm

Pawan Tiwari

शनि जयंती 2019 : जानें क्या और कैसे करें

शिव के शिष्य सूर्यपुत्र शनिदेव सोमवती अमावस्या के दिन यानि 3 जून 2019 को जन्म लेंगे। इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए वट सावित्री व्रत भी रखेंगी।
बताया जा रहा है कि इस बार विशेष संयोग बन रहा है, जिस कारण साढ़ेसाती, ढैय्या से परेशान जातकों को इस बार शनिदेव साधना में सफलता देंगे। अमावस्या दो जून को 4:40 बजे से शुरू होकर 3 जून को 3:31 बजे तक रहेगी।
ये भी पढ़ें- सोमवती अमावस्या : आज की काली रात भूल कर भी न करें यह कार्य, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपके कुंडली शनि बुरा प्रभाव दे रहा है या उनके प्रकोप से परेशान हैं तो इस दिन कुछ उपाय कर सकते हैं, जिससे शनिदेव प्रसन्न हो जाएंगे। आइये जानते हैं कि शनि जयंती के दिन क्या और कैसे करें….
ये भी पढ़ें- जब शनिदेव ने कहा- मेरी नजर से न देव बच सकते हैं, न दानव

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / शनि जयंती 2019 : जानें क्या और कैसे करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.