समुद्र मंथन से महाकुंभ का संबंध
धार्मिक कथाओं के अनुसार एक बार देवता और दानवों के बीच समुद्र मंथन के दौरान निकले अमृत कलश को लेकर महायुद्ध हो गया। दानव चाहते थे कि अमृत कलश उनको मिले। वहीं देवता दानवों को अमृत कलश देना नहीं चाहते थे। मान्यता है कि दानवों ने देवताओं से अमृत कलश को लेने के लिए इतना भीषण युद्ध किया कि देवताओं को वहां से कलश को लेकर भागना पड़ा। देवता और दानवों की यह लड़ाई 12 दिन तक चली थी, जो आज के समय के 12 साल माने जाते हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार माना जाता है कि देवता दानवों के भय से अमृत कलश को लेकर भाग रहे थे तब उस कलश से अमृत की बूंदे धरती चार स्थानों पर गिरी थीं, जो कि आज के समय में विशेष पवित्र स्थान माने जाते हैं। जिसमें प्रयागराज, उज्जैन, हरिद्वार और नासिक शामिल है।