धर्म-कर्म

चरणों में हम बिछ जाएंगे, पलकों पर तुहे बिठाएंगे…आओ न मैया

Oct 07, 2024 / 05:49 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/11
मां सच्चियाय माता
2/11
नागौर @ पत्रिका . वादा कर के चली जाती है..., जाके सिर पर हाथ अपने कुलदेवी के होवो है.... सरीखे भजनों से काठड़िया का चौक स्थित स्थित बंशीवाला मंदिर परिसर में गूंजता रहा और श्रद्धालु देर रात्रि तक झूमते रहे।
3/11
 मौका था रविवार को सच्चियाय सेवक संघ की ओर से आयोजित एक शाम मां सच्चियाय के नाम भजन संध्या का।
4/11
 गायक कलाकार राहुल गहरवाल एण्ड पार्टी ने एक से बढ़कर एक माता के भजनों की प्रस्तुति दी। प्रस्तुत भजनों में दुनिया की मस्ती में मत भूल मैया ने, जइया मनाओगा...,
5/11
 काम कोई भी कर नहीं पाया, घूम लिया संसार में, आखिर मेरा काम आया मैया के दरबार में...., यह सच्चा दरबार है, तेरा संकट दूर करेगी मैया पहली बार में, मां का आशीर्वाद जाके सिर पर होवे , उसका बाल न बांका होवे। सरीखे भजन से श्रद्धालु मंत्र मुग्ध नजर आए।
6/11
शहर में निकाली गई शोभायात्रा में शामिल लोग।
7/11
इस दौरान मंदिर के मुय गेट से लेकर पूरे परिसर में चारों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। श्रद्धालुओं के चेहरे पर माता की भक्ति का उत्साह छलक रहा था। इसके पूर्व नकास चौक स्थित माहेश्वरी पंचायत पोल से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। कई जगहों पर कलशयात्रा का स्वागत किया गया। गाजे-बाजे के निकली शोभायात्रा आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
8/11
बंशीवाला मंदिर परिसर में एक शाम मां सच्चियाय के नाम भजन संध्या में देर रात्रि तक श्रद्धालु झूमते रहे
9/11
मां सच्चियाय माता का सजा दरबार।
10/11
नागौर. बंशीवाला मंदिर परिसर में एक शाम मां सच्चियाय के नाम भजन संध्या में माता केभजनों का आनंद लेते श्रद्धालु,
11/11
नागौर. बंशीवाला मंदिर परिसर में एक शाम मां सच्चियाय के नाम भजन संध्या में माता केभजनों का आनंद लेते श्रद्धालु,

Hindi News / Photo Gallery / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / चरणों में हम बिछ जाएंगे, पलकों पर तुहे बिठाएंगे…आओ न मैया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.