हर साल देवउठनी ग्यारस से शादी विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं । माह नवंबर 2018 विवाह के लिए ग्यारस के अलावा सिर्फ दिन ही- 22 नंवबर, 23 नवंबर एवं 29 नवंबर 2018 को ही विवाह सम्पन्न किए जा सकेंगे । नवंबर के बाद माह दिसबंर 2018 में भी ज्यादा शादियां नहीं होंगी क्योंकि दिसबंर में 2, 7, 11, 12 एवं 13 को ही विवाह के शुभ मुहूर्त हैं ।
दिसंबर के बाद साल 2019 में बजेंगी शहनाई
14 दिसंबर से 12 फरवरी तक विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं हैं । साल 2019 में 13 जनवरी से गुरु पश्चिम में अस्त हो जाएगा, और उसका उदय पूर्व में 7 फरवरी 2019 को होगा, फरवरी 2019 में 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 26, 27 व 28 को विवाह सम्पन्न तो होंगे, लेकिन बालयत्व दोष बना रहेगा, इसलिए विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है ।
मार्च भी शहनाई के बिना सुना ही रहेगा
मार्च 2019 भी शादी के लिए तरसाएगा, इस माह शादी के लिए केवल 12 मार्च को ही शुभ मुहूर्त है । 13 मार्च से 9 अप्रैल तक खरमास होने के कारण विवाह नहीं हो सकेंगे ।
अप्रैल 2019 में 9 अप्रैल तक खरमास होने के कारण इस समय सूर्य तीन राशियों- सूर्य धनु व मीन राशि में निवास करता है । इसलिए इस अवधि में कोई शुभ कार्य नहीं किए जा सकते ।