bell-icon-header
धर्म-कर्म

Vishwakarma Puja 2024: भूलकर भी ना करें विश्वकर्मा पूजा के दिन ये काम, नहीं तो हो सकती है बड़ी हानि

Vishwakarma Puja 2024 galati: देवताओं के इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा की जयंती 16 और 17 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन कल कारखानों में भगवान विश्वकर्मा के साथ मशीनों, औजारों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इससे भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद मिलता है और कारोबार की अड़चनें दूर होती हैं। लेकिन इस दिन भूलकर भी कुछ काम नहीं करना चाहिए वर्ना इनसे बड़ी हानि हो सकती है। आइये जानते हैं कि विश्वकर्मा पूजा के दिन भूलकर भी कौन से काम नहीं करना चाहिए वर्ना आगे चलकर इससे बड़ी हानि हो सकती है। ….

जयपुरSep 13, 2024 / 07:29 pm

Pravin Pandey

विश्वकर्मा पूजा 2024

विश्वकर्मा जयंती पर भूलकर भी न करें ये काम (Vishwakarma Puja 2024 )

  1. विश्वकर्मा पूजा के दिन औजारों और मशीनों की साफ सफाई कर उसकी पूजा करें, इस दिन भूलकर भी दूसरों को अपनी चीजें किसी दूसरे व्यक्ति को इस्तेमाल करने के लिए न दें।
2. विश्वकर्मा पूजा के दौरान प्रतिमा के साथ औजार रखना न भूलें। रोजमर्रा की मशीनों की साफ-सफाई न भूलें, इस दिन मशीनों को न चलाएं।
3. व्यापार में वृद्धि की कामना से निर्धनों और ब्राह्मणों को दान देना न भूलें।

4. अगर आपकी कोई फैक्ट्री या कल कारखाना है या कोई ऐसा यंत्र, उपकरण या वाहन, जिससे आजीविका चलाते हैं तो विश्वकर्मा पूजा के दिन उसीकी पूजा करना न भूलें।
5. विश्वकर्मा पूजा के दिन किसी भी पुराने औजार, उपकरण को अपने घर, फैक्ट्री या दुकान से बाहर न फेंकें, वर्ना विश्वकर्माजी नाखुश हो सकते हैं।


6. विश्वकर्मा पूजा के दिन सात्विक जीवन जीना चाहिए, इस दिन भूलकर भी मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
7. शिल्पकार को विश्वकर्मा पूजा के दिन नए यंत्रों का निर्माण नहीं करना चाहिए।

8. विश्वकर्मा पूजा के दौरान वाहनों और मशीनों पर स्वास्तिक का निशान बनाना न भूलें।

ये भी पढ़ेंः
Vishwakarma Puja 2024 Date: विश्वकर्मा पूजा 16 या 17 सितंबर को, जानिए कब पूजा करना होगा शुभ

17 सितंबर को भद्रा, कब करें पूजा


हिंदू पंचांग के अनुसार 17 सितंबर को पृथ्वी पर भद्रा का वास है। इस दिन भद्रा काल सुबह 11.44 बजे से राता 9.55 बजे तक है। पृथ्वी पर भद्रा का वास शुभ, मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ मानी जाती है। मान्यता है कि इस समय किए काम में विघ्न आते हैं और उत्तम फल नहीं मिलता है। साथ ही इस भद्राकाल में प्राणियों को कष्ट पहुंचता है। इसलिए लोग इस समय शुभ कार्य करने से परहेज करते हैं। हालांकि पूजा अर्चना का कार्य अशुभ समय में करने में कोई दोष नहीं माना जाता है।
फिर भी वाराणसी के पुरोहित पं शिवम तिवारी का कहना है कि विश्वकर्मा पूजा अगर 17 सितंबर को करना चाह रहे हैं तो इसे भी भद्राकाल से पहले कर लें। इस दिन 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा करने का मुहूर्त सुबह 06:07 बजे से 11:44 बजे तक ठीक है।

16 सितंबर को कब करें पूजा

कई पंचांग के अनुसार 16 सितंबर को सुबह 11. 51 बजे से 12. 40 बजे तक पूजा कर लेना चाहिए। इस दिन रवि योग बन रहा है जो विश्वकर्मा पूजा के लिए शुभ होता है। इस शुभ मुहूर्त के दौरान वाहन फैक्ट्री और घर के औजारों की पूजा उत्तम फल देगी।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Vishwakarma Puja 2024: भूलकर भी ना करें विश्वकर्मा पूजा के दिन ये काम, नहीं तो हो सकती है बड़ी हानि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.