धर्म-कर्म

विजया एकादशी 2 मार्च 2019, जीवन में चहु ओर विजय और सफलता के लिए जरूर करें ये काम

जीवन में चहु ओर विजय और सफलता के लिए जरूर करें ये काम

Mar 01, 2019 / 05:53 pm

Shyam

विजया एकादशी तिथि 2 मार्च 2019, जीवन में चहु ओर विजय और सफलता के लिए जरूर करें ये काम

फाल्गुन मास के कृष्णपक्ष की एकदशी तिथि यानी की 2 मार्च 2019 दिन शनिवार को विजया एकादशी तिथि है । कहा जाता हैं कि इस दिन उपावास रहकर भगवान विष्णु की आराधना करने से सदैव विजय और सफलता ही प्राप्त होती हैं । साथ ही इस दिन त्रिपुष्कर योग भी बन रहा जिससे इस दिन किये गये हर कामों का फल तीन गुना ज्यादा मिलता है । ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन भगवान श्री राम ने समुद्र किनारे पूजा की थी, और समुद्र पार करके लंका पर विजय प्राप्त की थी, इसलिए इस दिन उपावास रखकर जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी ।

 

विजया एकादशी की पूजा विधि-

फाल्गुन मास की विजया एकादशी तिथि भगवान श्री विष्णु जी को समर्पित है । इस दिन सुबह घर में एक वेदी बनाकर उस पर सात प्रकार के अनाज रखकर मिट्टी का कलश स्थापित करें । पूजास्थल पर विष्णु जी की मूर्ति या फोटों स्थापित कर, सोलह प्रकार के पदार्थों से पूजन करके श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने के बाद- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय इस मंत्र का 108 बार जप करें । इस तरह विधिविधान से पूजन करने एवं व्रत उपवास करने से जीवन में सदैव विजय एवं सफलता मिलती हैं ।

 

विजया एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त-
– 2 मार्च दिन शनिवार
– दिन में 12 बजकर 9 मिनट से लेकर 12 बजकर 57 मिनट तक
– दोपहर 2 बजकर 27 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट तक
– शाम को 6 बजकर 5 मिनट से 6 बजकर 30 मिनट तक
– विजया एकादशी का समापन 3 मार्च को सबुह होगा ।

**************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / विजया एकादशी 2 मार्च 2019, जीवन में चहु ओर विजय और सफलता के लिए जरूर करें ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.