वहीं सोमवार के संबंध में ज्योतिष के जानकार व पंडित केबी शक्टा का कहना है कि यह Lord shiv भगवान शिव का दिन होने के साथ ही सोम यानि चंद्रमा का भी दिन है, और भगवान शिव ही चंद्र को अपने मस्तक पर धारण किए हुए हैं। ऐसे में इस दिन सुबह उठकर Lord Shiva’s Darshan भगवान शिव के दर्शन के पश्चात शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ करना चाहिए।
पं. शक्टा का कहना है कि Bholenath भोले नाथ का दिल बेहद कोमल है इसलिए उन्हें प्रसन्न करना भी बेहद ही आसान है, लेकिन Shiv Puja भोले नाथ को पूजा में किसी तरह की गलती पंसद नहीं है। इस कारण आप जब भी उनका ध्यान करें या उनकी पूजा करें तो कुछ चीजों का ध्यान अवश्य रखें, ताकि आप पर भगवान शंकर की कृपा हमेशा बनी रहे।
: भगवान शिव के लिए केतकी का फूल कभी नहीं चढ़ाना चाहिए। इसके अलावा उन्हें तुलसी के पत्ते या फिर शंख से जल भी न चढ़ाएं।
: शिव जी की पूजा में हल्दी औऱ कुमकुम न चढ़ाएं।
: इसके अलावा भगवान शंकर को पुराना या बासी फूल कभी भी अर्पित ना करें।
Must read- ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, होगी आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति
: भगवान शिव को पूजा के दौरान चावल अर्पित करें, लेकिन चावल के दाने टूटे हुए न हो।
: पूजा करते वक्त कभी काले वस्त्र धारण ना करें, हरा रंग का वस्त्र पहनकर पूजा कर सकते हैं। वहीं पूजा के दौरान केसरिया,पीला,लाल और सफेद वस्त्र भी आप धारण कर सकते हैं।
भगवान भोलेनाथ की पूजा के दौरान उन्हें बेलपत्र चढ़ाएं। इसके अलावा सोमवार के सुबह किसी भी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर किसी तांबे के बर्तन से दूध चढ़ाएं। ‘ॐ नमो धनदाय स्वाहा’ किसी Shiv Blessings शिव मंदिर में जाकर रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का 11 माला जप करें, माना जाता है कि इस मंत्र का जप करने से धन में वृद्धि होती है।
Must Read- रुद्राक्ष एक चमत्कार : जानें इसके प्रकार और महत्व
– सोमवार के दिन भगवान शिव को चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाएं। माना जाता है कि इन्हें चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।
– सोमवार के दिन शिव जी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाने के बाद धूप, दीप से आरती करके सभी को प्रसाद दें।
Must read- भगवान शिव को प्रसन्न करना है सबसे सरल : सारे दुखों का निवारण करेगा महादेव का ये एक जाप
: भोलेनाथ पर तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।
: शंकरजी को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।
: महाकाल श्री शिवशंभू को मूंग चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।