1- प्रयास करें घर के किचन में कभी भी बिना स्नान किए प्रवेश नहीं करना चाहिए, साथी बिना स्नान किए भोजन भी नहीं बनाना चाहिए। जिस घर की महिला ऐसा नहीं करती उनके घर में गृहक्लेश बना रहता है और धन आवक में भी बाधा बनी रहती है।
2- वास्तु के हिसाब से घर की पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके कभी भी भोजन नहीं बनाना चाहिए, ऐसा करने से घर के सदस्यों को त्वचा और हड्डी रोग हो सकते हैं।
3- रसोई में उत्तर दिशा की ओर मुंह कर के भी भोजन बनाने से बचना चाहिए, जो लोग ये गलती करता हैं उसके घर में बिजनेस या धन से सम्बंधित हानी होते रहती है।
4- दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर मुंह कर के खाना बनाने की गलती तो जीवन में कभी भी किसी को भी नहीं करना चाहिए, अगर कोई ऐसा करता है तो अवश्य ही उनके घर की सुख शान्ति भंग होती होगी, और घर में लड़ाई झगड़े भी होते रहते होंगे।
5- अगर आपके किचन में लगी खिड़की पूर्व दिशा की ओर हो तो इसे सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है, साथ ही घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं रहती।
6- किचन में हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके ही भोजन बनाना चाहिए, वास्तुशास्त्र में पूर्व दिशा परिवार की सुख, सम्रद्धि और स्वास्थ के लिए सबसे उत्तम मानी गई है।
7- यदि घर की कोई स्त्री दक्षिण दिशा की ओर मुंह कर के भोजन बनाती है तो इसका उसके स्वास्थ पर बहुत बुरा असर पड़ता है और उसके शरीर में अनेक बिमारियां अपना घर बनाना शुरू कर देती है।
8- ध्यान रखे कि आपके किचन के नल से कभी पानी नहीं टपकना चाहिए, जिन घरों में ऐसा होता हैं वहां धन की हानि होती रहती है, इसलिए अपने किचन के ऐसे खराब नलो को तुरंत बदल देना चाहिए।
9- ध्यान रखें घर के किचन में कुल्ला या मंजन कभी भी नहीं करना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है, इस काम से घर में बीमारियां फैलने का ख़तरा रहता है और धन की हानी भी होती है।
10- किचन वाले कमरे में कभी भी झाड़ू, पोछा और जूते चप्पल नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से अन्नपूर्णा देवी नाराज हो जाती हैं और घर में हमेशा अन्न की कमी रहती है।
************