अमावस्या के दिन भूलकर भी न करें ये काम
– शास्त्रों के अनुसार, अमावस्या के दिन बुरी आत्माएं सक्रिय हो जाती हैं और व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसीलिए किसी भी व्यक्ति को इस दिन कब्रिस्तान या श्मशान घाट के आस-पास से गुजरने से बचना चाहिए।
– वैशाख अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए। स्नान और पूजा से पहले इस दिन कुछ भी खाने से बचना चाहिए।
– गरुण पुराण में बताया गया है कि वैशाख अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करना चाहिए।
– अमावस्या के दिन अपने घर और आस पास शांति का माहौल बनाए रखने की कोशिश करें।
– किसी भी तरह की क्लेश, लड़ाई-झगड़े का हिस्सा न बनें।
– भूलकर भी किसी का अपमान न करें।
– वैशाख अमावस्या के दिन स्नान का खास महत्व होता है। लेकिन यदि पवित्र नदी के जल में स्नान नहीं कर पा रहे हैं, तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर नहा लें। कोशिश करें कि नहाने तक मौन रहें, पूजा-पाठ के बाद ही कुछ बोलें।
– वैशाख अमावस्या के दिन शराब, मांस, मछली आदि चीजों के सेवन से बचें।
– पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण एवं उपवास करें।
– इस दिन दान का विशेष महत्व माना गया है। इसीलिए किसी गरीब या जरूरतमंद को दान-दक्षिणा दें।
– माना जाता है कि इस तिथि पर राहु और केतु की उपासना विशेष फलदायी होती है। इनकी उपासना से जीवन के संकट टल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: 6 दिन बाद चमक उठेगी इस राशि के लोगों की किस्मत, अचानक होगा धन लाभ, बनेंगे प्रमोशन के योग