धर्म-कर्म

Shani Dev: शनि के गुस्से से बचना है तो छोड़ दें ये आदतें, देते हैं भयंकर दंड

Shani Dev: छाया पुत्र शनि को नवग्रहों में सबसे अधिक प्रभावशाली ग्रह माना जाता है। इन्हें कर्मफलदाता और दंडाधिकारी भी कहते हैं। मान्यता है शनि देव प्रसन्न हो जाएं तो राजा को रंक बना देते हैं और नाराज हो जाएं यानी अशुभ फल देने लगें तो राजा को भी रंक बना दें। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में शनि के गुस्से से बचने के लिए कुछ गलतियां न करने की सलाह दी गई है। आइये जानते हैं वो आदतें जिससे शनि नाराज हो सकते हैं…

भोपालMay 04, 2024 / 08:26 pm

Pravin Pandey

शनि देव को नापसंद आदतें

Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर ग्रह माना जाता है। मान्यता है कि ये कर्म फल जरूर देते हैं। यदि कोई खराब काम करेगा तो उसे दंड जरूर मिलेगा। साथ ही इनकी चाल सबसे अधिक धीमी होती है, जिससे शनि अशुभ फल देने लगते हैं तो इसकी अवधि लंबी रहती है। इसलिए कई लोग शनि से डरते भी हैं।
लेकिन ज्योतिष में ही शनि देव से न डरने की सलाह दी गई है, क्योंकि जो व्यक्ति अच्छा काम करते हैं और शनि की पूजा करते हैं, उन्हें शनि अच्छा फल भी देते हैं। शनि देव की शुभता से व्यक्ति को सफलता, धन वैभव सबकुछ मिलता है। वह व्यक्ति रंक से राजा भी बन सकता है तो आइये जानते हैं शनि देव किन आदतों को नापसंद करते हैं और इन्हें नहीं करना चाहिए …

शनि देव को नाराज कर देती हैं आपकी ये आदतें
बड़ों से खराब व्यवहार

ऐसे लोग जो बड़े-बुजुर्गों और असहायों से खराब व्यवहार करते हैं, शनि देव उन्हें दंडित करते हैं। ऐसे लोगों को समाज में मान-सम्मान नहीं मिलता है और जीवनभर इन्हें कष्ट झेलने पड़ते हैं। इन्हें मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ता है।

अपनी चाल में करें बदलाव

कई लोग चलते समय जूते-चप्पलों को घसीटकर चलते हैं। बड़े बुजुर्गों का कहना है कि लोगों की ऐसी आदतों से शनि देव नाराज हो जाते हैं। इसलिए अगर आप इस तरह से चलते हैं तो तत्काल अपनी आदत बदल दें, वर्ना आपको आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ेगी और आप कर्ज के जाल में फंस जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः मई में इन पांच राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा प्रमोशन, धन दौलत में होगी वृद्धि

पैर हिलाने की बुरी आदत

आपकी बिस्तर पर बैठे-बैठे पैर हिलाने की आदत है तो अक्सर घर के लोग टोकते होंगे। दरअसल यह आदत अच्छी नहीं मानी जाती। घर परिवार के लोगों का मानना है कि ऐसी आदत से शनि देव नाराज हो जाते हैं और दंड स्वरूप आपको पारिवारिक जीवन में तनाव का सामना करना पड़ता है।

उधारी न लौटाना

मान्यता है कि जो लोग पैसा उधार लेते हैं और जान बूझकर वापस नहीं करते हैं, उन्हें शनि की बुरी दृष्टि का सामना करना पड़ता है। इसलिए किसी से उधार लें तो उसे समय से लौटाएं।

बाथरूम और रसोई को न रखें गंदा

शनि को प्रसन्न रखने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। विशेष रूप से बाथरूम और रसोई में गंदगी रखने से बचना चाहिए। मान्यता है कि रसोई में जूठे बर्तन का ढेर रखना या बाथरूम को गंदा रखना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और शनि के अशुभ फल घर वालों को मिलते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Shani Dev: शनि के गुस्से से बचना है तो छोड़ दें ये आदतें, देते हैं भयंकर दंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.