scriptTulsi Vivah : जीवन की प्रत्येक मनोकामनाएं पूरी करते हैं तुलसी के ये चमत्कारी नाम | Tulsi Vivah ashtottara shatanamavali in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

Tulsi Vivah : जीवन की प्रत्येक मनोकामनाएं पूरी करते हैं तुलसी के ये चमत्कारी नाम

जीवन की प्रत्येक मनोकामनाएं पूरी करते हैं तुलसी के ये चमत्कारी नाम

Nov 17, 2018 / 05:57 pm

Shyam

Tulsi Vivah

Tulsi Vivah : जीवन की प्रत्येक मनोकामनाएं पूरी करते हैं तुलसी के ये नाम चमत्कारी नाम

तुलसी विवाह यानी की देव उठनी ग्यारस के दिन हिन्दू धर्म को मानने वाले श्रद्धालु तरह तरह से पूजा पाठ करते हैं, व्रत रखकर तुलसी मता और भगवान शालीगराम की कृपा पाने की कोशिश करते है, इन सबके अलावा भी कहा जा जाता हैं कि तुलसी विवाह के दिन अगर तुलसी माता के इन विशेष नामों का जप या पाठ श्रद्धा पूर्वक किया जाए तो व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होकर ही रहती हैं, क्योंकि तुलसी जी को स्वयं भगवान विष्णु जी ने आशीर्वाद दिया था कि जो कोई भी इन नामों का जप या पाठ करेगा उसके जीवन में किसी भी चीज का अभाव नहीं रहेगा ।


॥ श्रीतुलसी अष्टोत्तरशतनामावली ॥

 

ॐ श्री तुलस्यै नमः ।
ॐ नन्दिन्यै नमः ।
ॐ देव्यै नमः ।
ॐ शिखिन्यै नमः ।
ॐ धारिण्यै नमः ।
ॐ धात्र्यै नमः ।
ॐ सावित्र्यै नमः ।
ॐ सत्यसन्धायै नमः ।
ॐ कालहारिण्यै नमः ।
ॐ गौर्यै नमः ॥ 10 ॥

 

ॐ देवगीतायै नमः ।
ॐ द्रवीयस्यै नमः ।
ॐ पद्मिन्यै नमः ।
ॐ सीतायै नमः ।
ॐ रुक्मिण्यै नमः ।
ॐ प्रियभूषणायै नमः ।
ॐ श्रेयस्यै नमः ।
ॐ श्रीमत्यै नमः ।
ॐ मान्यायै नमः ।
ॐ गौर्यै नमः ॥ 20 ॥

 

ॐ गौतमार्चितायै नमः ।
ॐ त्रेतायै नमः ।
ॐ त्रिपथगायै नमः ।
ॐ त्रिपादायै नमः ।
ॐ त्रैमूर्त्यै नमः ।
ॐ जगत्रयायै नमः ।
ॐ त्रासिन्यै नमः ।
ॐ गात्रायै नमः ।
ॐ गात्रियायै नमः ।
ॐ गर्भवारिण्यै नमः ॥ 30 ॥

 

ॐ शोभनायै नमः ।
ॐ समायै नमः ।
ॐ द्विरदायै नमः ।
ॐ आराद्यै नमः ।
ॐ यज्ञविद्यायै नमः ।
ॐ महाविद्यायै नमः ।
ॐ गुह्यविद्यायै नमः ।
ॐ कामाक्ष्यै नमः ।
ॐ कुलायै नमः ।
ॐ श्रीयै नमः ॥ 40 ॥

 

ॐ भूम्यै नमः ।
ॐ भवित्र्यै नमः ।
ॐ सावित्र्यै नमः ।
ॐ सरवेदविदाम्वरायै नमः ।
ॐ शंखिन्यै नमः ।
ॐ चक्रिण्यै नमः ।
ॐ चारिण्यै नमः ।
ॐ चपलेक्षणायै नमः ।
ॐ पीताम्बरायै नमः ।
ॐ प्रोत सोमायै नमः ॥ 50 ॥

 

ॐ सौरसायै नमः ।
ॐ अक्षिण्यै नमः ।
ॐ अम्बायै नमः ।
ॐ सरस्वत्यै नमः ।
ॐ संश्रयायै नमः ।
ॐ सर्व देवत्यै नमः ।
ॐ विश्वाश्रयायै नमः ।
ॐ सुगन्धिन्यै नमः ।
ॐ सुवासनायै नमः ।
ॐ वरदायै नमः ॥ 60 ॥

 

ॐ सुश्रोण्यै नमः ।
ॐ चन्द्रभागायै नमः ।
ॐ यमुनाप्रियायै नमः ।
ॐ कावेर्यै नमः ।
ॐ मणिकर्णिकायै नमः ।
ॐ अर्चिन्यै नमः ।
ॐ स्थायिन्यै नमः ।
ॐ दानप्रदायै नमः ।
ॐ धनवत्यै नमः ।
ॐ सोच्यमानसायै नमः ॥ 70 ॥

 

ॐ शुचिन्यै नमः ।
ॐ श्रेयस्यै नमः ।
ॐ प्रीतिचिन्तेक्षण्यै नमः ।
ॐ विभूत्यै नमः ।
ॐ आकृत्यै नमः ।
ॐ आविर्भूत्यै नमः ।
ॐ प्रभाविन्यै नमः ।
ॐ गन्धिन्यै नमः ।
ॐ स्वर्गिन्यै नमः ।
ॐ गदायै नमः ॥ 80 ॥

 

ॐ वेद्यायै नमः ।
ॐ प्रभायै नमः ।
ॐ सारस्यै नमः ।
ॐ सरसिवासायै नमः ।
ॐ सरस्वत्यै नमः ।
ॐ शरावत्यै नमः ।
ॐ रसिन्यै नमः ।
ॐ काळिन्यै नमः ।
ॐ श्रेयोवत्यै नमः ।
ॐ यामायै नमः ॥ 90 ॥

 

ॐ ब्रह्मप्रियायै नमः ।
ॐ श्यामसुन्दरायै नमः ।
ॐ रत्नरूपिण्यै नमः ।
ॐ शमनिधिन्यै नमः ।
ॐ शतानन्दायै नमः ।
ॐ शतद्युतये नमः ।
ॐ शितिकण्ठायै नमः ।
ॐ प्रयायै नमः ।
ॐ धात्र्यै नमः ।
ॐ श्री वृन्दावन्यै नमः ॥ 100 ॥

 

ॐ कृष्णायै नमः ।
ॐ भक्तवत्सलायै नमः ।
ॐ गोपिकाक्रीडायै नमः ।
ॐ हरायै नमः ।
ॐ अमृतरूपिण्यै नमः ।
ॐ भूम्यै नमः ।
ॐ श्री कृष्णकान्तायै नमः ।
ॐ श्री तुलस्यै नमः ॥


।। इति समाप्त ।।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Tulsi Vivah : जीवन की प्रत्येक मनोकामनाएं पूरी करते हैं तुलसी के ये चमत्कारी नाम

ट्रेंडिंग वीडियो