ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का दिन भक्तों के लिए मंगल करने वाला दिन होता है। इस शुभ दिन पर जो भक्त श्रद्धा-भाव के साथ हनुमान जी की उपासना करते हैं। उनके जीवम में सकारात्म ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं कैसे प्राप्त करें वीर बजरंगी का आशीर्वाद?
हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए करें ये काम
हनुमान चालीसा का पाठ- मंगलवार के दिन सुबह और शाम को श्रद्धापूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें- हनुमान जी को चमेली के तेल में मिला हुआ सिंदूर चढ़ाने से विशेष कृपा प्राप्त होती है। बजरंग बाण का पाठ- यदि किसी प्रकार की बाधा या नकारात्मक ऊर्जा से परेशान हैं, तो बजरंग बाण का पाठ करना लाभकारी होगा। राम नाम का जप- हनुमान जी को भगवान राम के परम भक्त माना जाता है। इसलिए “जय श्री राम” का जप करें।
लड्डू का भोग- हनुमान जी को बूंदी के लड्डू या चने का प्रसाद चढ़ाएं और जरूरतमंदों में वितरित करें। हनुमान मंदिर में दीपक जलाएं- हनुमान जी के मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
मंगलवार का व्रत रखें- मंगलवार को व्रत रखने से हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है। व्रत में नमक का सेवन न करें। बजरंगबली के मंत्र का जाप- “ॐ हं हनुमते नमः” या “ॐ रामदूताय नमः” का 108 बार जाप करें। इसके साथ ही
इन उपायों को सच्चे मन और श्रद्धा से करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में साहस, बल और सफलता मिलती है।
यह भी पढ़ें