अगर आप इस समस्या को जड़ से खत्म करना चाहते हैं, तो राशि के अनुसार उपाय करने होंगे। आइये जानते हैं राशि के अनुसार उपाय… मेष : सैलरी मिलने पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने की चीजें दान करें। ऐसा करने से तनाव कम होगा और ऑफिस में मन लगाकर काम करेंगे।
वृषभ : सैलरी मिलने के बाद, उन रुपयों में से कुछ का फल खरीदें। कोशिश करें की केला और सेब ही खरीदें। इन फलों को गाय और मरीज को खिलाएं। ऐसा करने से रोजगार मिलने की बाधा दूर होगी।
मिथुन : सैलरी मिलने के बाद उसके कुछ हिस्से से कपड़े और सौंदर्य प्रसाधन खरीदें और इसे सुहागिनों को दान कर दें। ऐसा करने से वैवाहित जीवन सुखमय रहेगा। कर्क : सैलरी मिलने पर कपड़े व जूते खरीदे और इसे वृद्ध को दान कर दें। ऐसा करने से आपके काम में उन्नती होगी और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
सिंह : सैलरी मिलने पर फूलों का पौधा खरीदें और अपने पड़ोसियों में बांट दें। ऐसा करने से बॉस से तालमेल अच्छा रहेगा। कन्या : सैलरी मिलने पर मिठाई और चॉकलेट खरीदे और पड़ोसियों में बांट दें। ऐसा करने से बार-बार नौकरी छूटना बंद हो जाएगा।
तुला : सैलरी के कुछ भाग से मरीज का इलाज कराएं या अस्पताल में दान कर दें। ऐसा करने से नौकरी बिना बाधा के चलती रहेगी। वृश्चिक : सैलरी के कुछ हिस्से से लोगों के लिए पीने की पानी का व्यवस्था कराएं। ऐसा करने से आर्थिक तनाव कम होगा।
धनु : सैलरी मिलने पर पढ़ने-लिखने का सामान खरीदें और गरीब बच्चों में बांट दें। ऐसा करने से नौकरी के लिए बार-बार स्थान परिवर्तन नहीं करना पड़ेगा। मकर : सैलरी के कुछ हिस्से से खाने-पीने की चीजें खरीदें और सोमवार को गरीबों में बांट दें। ऐसा करने पर खर्च में कटौती होगी और मनचाही नौकरी मिल जाएगी।
कुंभ : सैलरी के कुछ हिस्से से लोगों का इलाज करवाएं। हो सके तो दवाइयां भी बांट दें। ऐसा करने से सेहत ठीक रहेगा और धन की कमी नहीं होगी। मीन : सैलरी के पैसों से पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें। ऐसा करने से आपका व्यवहार उत्तम रहेगा।