
उदयपुर में करवा चौथ पर्व पर सामूहिक पूजा अर्चना करते सुहागिनें । प्रमोद सोनी

करवा चौथ सामूहिक पूजा करती सुहागिनेंबीकानेर में अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा। महिलाओ ने पति की लम्बी उम्र के लिए चौथमाता का पूजन किया। करवा चौथ पर चाँद को देख कर व्रत खोलने की परम्परा के चलते आज दिन भर महिलाओ ने व्रत रखा और हाथों में मेहंदी रचकर शृंगार करके माता की पूजा की। फोटो— नौशाद अली।

मध्यप्रदेश के अशोकनगर में महिलाओं ने सोलह शृंगार कर करवा चौथ का पूजन किया। नवयुवती चांद का दीदार करते हुए। फोटो— पयोद शर्मा

सूरत में करवा चौथ महाव्रत की पूर्व संध्या विभिन्न समाज व संगठनों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं, सुहागिन महिलाएं दाम्पत्य जीवन को सुखी, समृद्ध और चिरकाल रखने की कामना के साथ करवा चौथ महाव्रत मनाने का संकल्प लिया। फोटो— मुकेश त्रिवेदी

शहडोल में सिक्ख समाज की महिलाओं ने करवा चौथ का पर्व मनाया। सभी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। फोटो— अजय