14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाम्पत्य जीवन को सुखी बनाने का लिया संकल्प…देखिए तस्वीरें

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखा। मां पार्वती एवं भगवान महादेव से अपने पति के दीर्घायु एवं सुखी दाम्पत्य जीवन की मंगल कामना की। रात्रि में चंद्रोदय के बाद सभी व्रतधारी महिलाएं चंद्रदेव के दर्शन और बाद में अर्घ्य अर्पित कर व्रत खोला।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS MATHUR

Oct 21, 2024

उदयपुर में करवा चौथ पर्व पर सामूहिक पूजा अर्चना करते सुहागिनें । प्रमोद सोनी

करवा चौथ सामूहिक पूजा करती सुहागिनेंबीकानेर में अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा। महिलाओ ने पति की लम्बी उम्र के लिए चौथमाता का पूजन किया। करवा चौथ पर चाँद को देख कर व्रत खोलने की परम्परा के चलते आज दिन भर महिलाओ ने व्रत रखा और हाथों में मेहंदी रचकर शृंगार करके माता की पूजा की। फोटो— नौशाद अली।

मध्यप्रदेश के अशोकनगर में महिलाओं ने सोलह शृंगार कर करवा चौथ का पूजन किया। नवयुवती चांद का दीदार करते हुए। फोटो— पयोद शर्मा

सूरत में करवा चौथ महाव्रत की पूर्व संध्या विभिन्न समाज व संगठनों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं, सुहागिन महिलाएं दाम्पत्य जीवन को सुखी, समृद्ध और चिरकाल रखने की कामना के साथ करवा चौथ महाव्रत मनाने का संकल्प लिया। फोटो— मुकेश त्रिवेदी

शहडोल में सिक्ख समाज की महिलाओं ने करवा चौथ का पर्व मनाया। सभी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। फोटो— अजय


बड़ी खबरें

View All

धर्म-कर्म

धर्म/ज्योतिष