तेलुगु हनुमान जयंती की तारीख यहां जानें
तेलुगु हनुमान जयंतीः शनिवार 1 जून 2024दीक्षा प्रारंभः मंगलवार 23 अप्रैल 2024
उत्तर भारत में हनुमान जयंतीः मंगलवार 23 अप्रैल 2024
तमिल हनुमान जयंतीः सोमवार 30 दिसंबर 2024
कन्नड़ हनुमान जयंतीः शुक्रवार 13 दिसंबर 2024
दशमी तिथि प्रारंभः 01 जून 2024 को सुबह 07:24 बजे (दक्षिण भारतीय कैलेंडर के अनुसार वैशाख दशमी)
दशमी तिथि समाप्तः 02 जून 2024 को सुबह 05:04 बजे
ये भी पढ़ेंः Pitru Paksh: कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, देखें पूरा श्राद्ध कैलेंडर
हनुमान जयंती पर क्या करें
मान्यता के अनुसार हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था। इस दिन हनुमान जयंती के दिन मंदिरों में सुबह ब्रह्ममुहूर्त में आध्यात्मिक प्रवचन में शामिल होते हैं। ये भी पढ़ेंः Jadu Tona: आप पर तंत्र मंत्र, जादू टोने का असर है तो कर लें ये उपाय, मिल जाएगी राहत
श्री हनुमान मंत्र
- हनुमान मूल मंत्र
ॐ श्री हनुमते नमः॥ - हनुमान गायत्री मंत्र
ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि।
तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥ - मनोजवम् मारुततुल्यवेगम् मंत्र
मनोजवम् मारुततुल्यवेगम् जितेन्द्रियम् बुद्धिमताम् वरिष्ठम्।
वातात्मजम् वानरयूथमुख्यम् श्रीरामदूतम् शरणम् प्रपद्ये॥
(नोट-इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं, www.patrika.com इसका दावा नहीं करता। इसको अपनाने से पहले और विस्तृत जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)