scriptऐसे पाएं भगवान शिव का आशीर्वाद, गरीबी सहित समस्त दिक्कतें हो जाएंगी दूर | Special Remedies To Get Lord Shiva's Blessings | Patrika News
धर्म-कर्म

ऐसे पाएं भगवान शिव का आशीर्वाद, गरीबी सहित समस्त दिक्कतें हो जाएंगी दूर

Somvar ke upay : भगवान शंकर की आराधना भक्तों के समस्त कष्ट हर लेती है। ऐसे में माना जाता है कि भगवान शिव के दिन यानि सोमवार को पंचमुखी दीपक जलाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

Oct 31, 2022 / 12:14 pm

दीपेश तिवारी

lord_shiv_blessings.jpg

Somvar ke upay: सप्ताह के दिनों में सोमवार Monday का दिन भगवान शंकर (Lord Shiva) को अति प्रिय होने के चलते उन्हें समर्पित माना जाता है। भगवान शंकर यानि शिव जी अत्यंत भोले होने के कारण थोड़ी-सी पूजा से बहुत जल्द प्रसन्न Lord Shiva’s Blessings हो जाते हैं, इसी कारण इनका एक नाम भोलेनाथ भी है। मान्यता के अनुसार यदि सोमवार को चंद ज्योतिष उपायों (Somvar ke upay) को अपनाया जाए, तो भगवान की कई गुनी कृपा प्राप्त की जा सकती है।

साथ ही मनोकामनाओं की पूर्ति के अलावा धन-सम्पत्ति की परेशानी आदि से भी मुक्ति पाई जा सकती है। तो चलिए जानते हैं कि वे कौन-से वो असरदार उपाय Special Remedies हैं, जिनके संबंध में ये मान्यता है कि इन्हें अपनाने वाला न केवल अपनी गरीबी को दूर कर सकता है, बल्कि अपनी समस्त मनोकामनाएं भी पूर्ण कर सकता है।

1. माना जाता है कि यदि पैसा आपके पास नहीं टिकता है या आपको धन की कोई दिक्कत है, तो सोमवार को 21 बिल्व पत्रों Special Remedies पर ओम नम: शिवाय लिखकर उन्हें शिवलिंग Shivling पर अर्पण करने से आपके समस्त काम बन जाएंगे।

2. हिंदू धर्म में दीपक का अत्यंत महत्व है, माना जाता है कि कोई भी पूजा तभी पूर्ण होती है जब दीया जलाया Special Remedies जाए। पंडित सुनील शर्मा के अनुसार सोमवार चूंकि भगवान शिव का दिन है अत: इस दिन उनके सामने आटे का पंचमुखी दीपक जलाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं Lord Shiva’s Blessings पूरी होती है। लेकिन यहां एक बात का खास ध्यान रखना होता है कि यह पंचमुखी दीया इसमें देसी घी भरा हो।

3. शिवलिंग पर सोमवार के दिन गाय का कच्चा दूध चढ़ाना Special Remedies चाहिए, इसे काफी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से काम में आ रही अड़चनें हट जाती हैं। साथ ही समस्त मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं।

4. भगवान शिव को सोमवार के दिन लाल चंदन चढ़ाना बेहद खास Special Remedies माना गया है। माना जाता है कि ऐसा करने से सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है।

5. नौकरी में आने वाली दिक्कतों व कार्यक्षेत्र में मनमुटाव की स्थिति से निजाद के लिए शिवलिंग पर सोमवार को शहद की धारा अर्पित Special Remedies करनी चाहिए। मान्यता के अनुसार ऐसे करना इन समस्याओं को आपसे दूर करता है।

6. विवाह में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सोमवार को शिवलिंग पर केसर युक्त दूध अर्पित Special Remedies करना चाहिए। इसके अलावा इस दिन गाय को हरी घास भी खिलानी चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा Lord Shiva’s Blessings होती है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / ऐसे पाएं भगवान शिव का आशीर्वाद, गरीबी सहित समस्त दिक्कतें हो जाएंगी दूर

ट्रेंडिंग वीडियो