इस दौरान कुत्ते और विशेषकर कौए को भोजन का एक अंश देना अवश्य माना जाता है। ध्यान रहे कि श्राद्ध की तिथियां होती हैं, ऐसे में एक खास तिथि को विशेष प्रकार से मृत्यु पाए लोग के श्राद्ध की निश्चित तिथि होती है। दरअसल श्राद्ध पक्ष में लोग अपने पितरों की तृप्ति के लिए कई उपाय करते हैं, ऐसे में कोई व्यक्ति उपाय तो सभी करता है लेकिन वह इस बात से परेशान रहता है कि पता नहीं आखिर उसके पितर उससे प्रसन्न हैं या अप्रसन्न।
इस संबंध में पंडित सुनील शर्मा कहते हैं कि इस दौरान ऐसे में कुछ संकेत ऐसे मिलते हैं जो व्यक्ति को बताते हैं कि उसके पितर उससे प्रसन्न हैं या अप्रसन्न। ऐसे में आज हम आपको यहां उन खास संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिनके संबंध में माना जाता है कि इनके माध्यम से जान सकते हैं कि आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं या नहीं…
– श्राद्धों में अगर आपको सपने में सांप दिखाई दे और आप उसे देखकर प्रसन्न हो रहे हों तो समझ लें आपके पितर आपसे प्रसन्न signals of forefathers are happy or not हैं।
– श्राद्ध पक्ष की अमावस्या के दिन अगर आकस्मिक धन की प्राप्ति हो या आपके बिगड़ते काम बन जाएं तो समझ लें आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं।
– काफी प्रयास करने के बाद भी यदि आपको किसी कार्य में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो आप अपने पितरों को याद signals of forefathers करें और कहें कि कार्य पूर्ण होने पर आप शांति पाठ कराएंगे।
इसके बाद यदि आपका कार्य पूर्ण हो जाता है तो समझ लें आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं और अपनी आत्मा की शांति चाहते हैं। ऐसे में पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध पक्ष में तर्पण व पिंडदान करें।
1. वहीं यदि आपके घर में कोई लगातार बीमार चल रहा है और इलाज के बावजूद ठीक नहीं हो रहा है, तो इसका अर्थ यह है कि आपके पूर्वज आपसे नाराज चल रहे हैं।