धर्म-कर्म

शक्रवार को घर के एकांत कोने में इस चीज का करें सरल सा उपाय, पैसो की किल्लत हमेशा के लिए हो जायेगी दूर

शक्रवार को घर के एकांत कोने में इस चीज का करें सरल सा उपाय, पैसो की किल्लत हमेशा के लिए हो जायेगी दूर

Dec 20, 2018 / 04:44 pm

Shyam

शक्रवार को घर के एकांत कोने में इस चीज का करें सरल सा उपाय, पैसो की किल्लत हमेशा के लिए हो जायेगी दूर

शायद धन प्राप्ति के आपने सैकड़ों उपाय किय होंगे जिसमें से कुछ में सफलता तो कुछ में असफलता भी मिली होंगी । लेकिन आज एक ऐसा उपाय आपको बताने जा रहे हैं जो आज तक कभी भी फेल नहीं हुआ, जिसने भी उपाय को किया हैं उसे लखपति बनने से कोई भी नहीं रोक पाया । शुक्रवार का दिन लक्ष्मी माता का दिन कहा जाता हैं, इस दिन आपको अपने घर में ही घर के पूर्व दिशा के एकांत कोने में इस उपाय को करना हैं । इस उपाय को लगातार 3 शुक्रवार को करने से आपके धन संबधित सभी परेशानी खत्म हो जायेगी, धन प्राप्ति के रास्ते स्वतः ही मिलने लगेंगे, जीवन भर माता लक्ष्मी आपके घर में निवास करने लगेगी ।

 

घर के कोने में करें ये उपाय
सबसे पहले शुक्रवार के दिन पान के 2 पत्ते एवं सफेद चंदन शाम को सूर्यास्त से पहले खरीद कर घर लें आये, रात को 8 बजे से पहले स्वयं स्नान करके सफेद वस्त्र पहनने के बाद, जो पान लेकर आये उन्हें भी शुद्ध जल से धुल लें । अब घर के पूर्व दिशा के एकांत कोने में सफेद आसन पर बैठकर गाय के घी का दो मुखी दीपक जला लें, और सफेद चन्दन को गाय के घी या फिर गंगाजल से घोलकर उन दोनों पान के पत्तों पर बीचों बीच स्वास्तिक बनाकर उसके दोनों तरफ शुभ-लाभ भी लिख दें ।

 

दोनों पानों पर स्वास्तिक बनाने के बाद पूर्व दिशा के एकांत कोने वाली दिवार पर थोड़ी थोड़ी दूरी पर मां लक्ष्मी के स्वेत रंग का ध्यान करते हुए चिपका दें । पान चिपकाने के बाद नीचे दिये मंत्र का 251 बार जप करें, ऐसा लगातार 3 शुक्रवार तक करने से माता लक्ष्मी की कृपा से धन के सारे अभाव दूर हो जायेंगे, माता लक्ष्मी हमेशा के लिए आपके घर में निवास करने लगेगी । धन प्राप्ति का यह बहुत ही पुराना और सबसे अधिक प्रभावशाली उपाय हैं ।
मंत्र :-
।। ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः ॥


**************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / शक्रवार को घर के एकांत कोने में इस चीज का करें सरल सा उपाय, पैसो की किल्लत हमेशा के लिए हो जायेगी दूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.