![हनुमान जी हरेंगे सारे दुख, शनिवार को एक बार कर लें ये उपाय](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/12/20/04_5531704-m.jpg)
सभी समस्याओं से हमेशा के लिए मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन अपने घर में ही या फिर किसी भी हनुमान में जाकर हनुमान जी की दिव्य स्तुति सुंदरकांड का पाठ करें। पाठ करते समय गाय के घी का एक दीपक अवश्य जलाकर रखें। श्री गोस्वामी तुलसीदास जी के अनुसार मनुष्य जीवन की समस्त समस्यों के निवारण के लिए सुंदरकाण्ड के पाठ से बेहतर कोई उपाय है ही नहीं।
![हनुमान जी हरेंगे सारे दुख, शनिवार को एक बार कर लें ये उपाय](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/12/20/01_5531704-m.jpg)
अगर कोई बहुत बड़ी परेशानी में उलझें हो तो शनिवार के अलावा भी एकांत में बैठकर श्री सुंदरकाण्ड का पाठ करने से परेशानी से छूटकारा प्राप्ति का हल मिल जाता है। साथ ही किसी भी शुभ कार्यों को शुरु करने से पहले अगर सुंदरकांड का पाठ कर लिया जाये तो वह कार्य बहुत अधिक फलदायी हो जाता है। अनेक परेशानियों के कारण आत्मविश्वास की कमी होने लगे तो तुरंत सुंदरकांड का पाठ आरंभ कर दें। कुछ ही घंटो में चमत्कार दिखाई देने लगेंगे।
![हनुमान जी हरेंगे सारे दुख, शनिवार को एक बार कर लें ये उपाय](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/12/20/03_3_5531704-m.jpg)
अगर कुंडली में कोई भारी दोष है, जिसके कारण खुशहाल परिवार की सुख शांति छीन रही हो पूरे परिवार के साथ बैठकर सामुहिक सुंदरकांड का पाठ करने से परिवार में कुछ ठीक हो जायेगा। सुंदरकांड का नियमित पाठ करने से ना सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि इच्छाशक्ति भी बढ़ने के साथ मुश्किल से मुश्किल काम भी सरल हो जाते हैं। सर्वत्र सफलता के के लिए- सुंदरकांड को एक भक्त के जीत का कांड कहा जाता है। हर शनिवार को सुंदरकाण्ड का पाठ करने के बाद गरीबों को फल का दान करने से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है।
**********************
![हनुमान जी हरेंगे सारे दुख, शनिवार को एक बार कर लें ये उपाय](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/12/20/06_1_5531704-m.jpg)