शिवलिंग का जल पीएं या न पीएं
वाराणसी के पुजारी पं शिवम तिवारी के अनुसार शिवलिंग की पूजा का नियम (Shivling Puja Niyam) शास्त्रों में बताया गया है। शिवलिंग पर चढ़ा जल चरणामृत के समान होता है। इससे शिवलिंग अभिषेक का जल प्रसाद के रूप में ही ग्रहण करना चाहिए। शिव पुराण के अनुसार शिवलिंग का जल पीने से व्यक्ति को कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है। ये भी पढ़ेंः Vyapar Badhane Ke Jyotish Upay: बिजनेस में हो रहा है घाटा तो एक बार करें ये उपाय
ऐसे ग्रह दोषों से मिलता है छुटकारा
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शिवलिंग पर चढ़ाया गया जल (Shivling Jalabhishek Niyam) बहुत पवित्र होता है। इस जल को कभी फेंकना नहीं चाहिए। शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद उस जल को सबसे पहले अंगुलियों में लेकर आंखों पर लगाएं और इसके बाद गले और माथे पर लगाएं। माना जाता है कि इससे ग्रह दोषों से छुटकारा मिल सकता है। ये भी पढ़ेंः rashi anusar kaun paudha lagana chahiye: हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार लगाएं पौधे, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद, घर में होगा सुख समृद्धि का वास