1- शनिवार के दिन पीपल पेड़ के नीचे चीटियों के निमित्त शक्कर मिला हुआ आटा डालें । ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाओं कि पूर्ति में होने लगती हैं ।
2- शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में हनुमान जी को लाल फूलों की माला पहनाने के साथ पंच मेवा का भोग लगाने से धन आवक में आने वाली बधाएं दूर हो जाती हैं ।
3- शनिवार के दिन घर में बनी हुई पहली रोटी गाय माता को खिलावें एवं रोटी खिलाने के बाद गाय माता के 7 परिक्रमा अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें । गाय में 33 कोटि देवी – देवता निवास करते है ।
4- शनिवार के दिन दोपहर या शाम के समय तालाब, झील या नदी में मछलियों आटे 108 गोलियां खिलाएं, माता महालक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह बहुत ही अचूक एवं रामबाण उपाय है ।
5- शनिवार के दिन जब भी पहली बार घर से बाहर निकले तो पहले अपने माता-पिता और घर के बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेकर ही निकले । ऐसा करने से जिस भी काम को आप करेंगे उसमें सफलता मिलती ही हैं ।
6- शनिवार के दिन शनि के निमित्त सूर्योदय से पहले एवं सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ पर एक लोटा मीठा जल जरूर चढ़ाएं । ऐसा करने से जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहेगी ।
7 – हर शनिवार को शाम के समय हनुमान मंदिर में 11 बत्ती वाला दीपक जलाने कुछ ही माह में व्यक्ति रोडपति से करोड़पति बन जाता हैं ।