धर्म-कर्म

वैशाख मास का पहला शनिवार 20 अप्रैल, इन लोगों पर हनुमान जी बरसायेंगे कृपा के फूल

वैशाख मास का पहला शनिवार 20 अप्रैल, इन लोगों पर हनुमान जी बरसायेंगे कृपा के फूल

Apr 19, 2019 / 05:58 pm

Shyam

वैशाख मास का पहला शनिवार 20 अप्रैल, इन लोगों पर हनुमान जी बरसायेंगे कृपा के फूल

वैशाख मास 20 अप्रैल शनिवार के दिन से प्रारंभ हो रहा हैं, इस कई शुभ संयोग बन रहे है । 19 अप्रैल को हनुमान जी जन्मोत्सव होने के ठीक दूसरे दिन उन्हीं की आराधना का दिन माना जाता हैं, ऐसी मान्यता हैं कि वैशाख मास के पहले दिन शनिवार हो तो उस हनुमान जी की कृपा पाने के लिए सरल से उपाये कर लिये जाये तो व्यक्ति के जीवन में किसी भी चीज का अभाव नहीं रहता और हनुमान जी प्रसन्न होकर कृपा के फूल बरसाते है । जीवन में आने वाली रूकावटे खत्म हो जाती हैं ।

 

अगर किसी के जीवन में बार बार रूकावटे आ रही है और बाधाओं से परेशान हो गये तो घबराने और यहां वहां भटकने की जरूरत नही । वैशाख मास के पहले शनिवार को सूर्योदय होते ही हनुमान जी से मदद के लिए प्रार्थना करें एवं हनुमान मंदिर में जाकर इस हनुमत सिद्ध मंत्र का जप एक हजार बार लाल चंदन की माला से करे । करते समय घी ये तील के तेल का एक दीपक जलाये रखे । चमेली के तेल व सिंदुर से अभिषेक करें, लाल चोला चढ़ाएं, गुड एवं चने का प्रसाद चढ़ाएं ।

 

वैशाख मास के पहले शनिवार 20 अप्रैल को हनुमान जी के इस मंत्र का एक हजार बार चंदन की माला से जप करें । उक्त मंत्र का जप हनुमान जी के मंदिर में उनके ठीक सामने लाल रंग के आसन पर बैठकर जप करना हैं । जब जप पूरा हो के बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं हनुमान जी आरती भी करें । इस उपाय से प्रसन्न होकर हनुमान जी अपनी कृपा प्रदान करते हैं ।

इस उपाय को करते समय पूर्णतः मौन रहे और इस चीज का भी ध्यान रखे की कोई आपको रोके टोके नहीं । इससे पूजा का फल निर्विघ्न रूप से शीघ्र मिनता हैं ।

श्री हनुमान सिद्ध मंत्र

।। ऊँ आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर ।
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात ।।
*************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / वैशाख मास का पहला शनिवार 20 अप्रैल, इन लोगों पर हनुमान जी बरसायेंगे कृपा के फूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.