1- शनिवार के दिन दोपहर के समय अपने घर के ईशान कोण में भोजपत्र पर श्री यंत्र बनाकर प्राण प्रतिष्ठा करके उसकी नित्य पूजा करें । ऐसा करने से ईच्छानुसार धन की प्राप्ति होती है ।
2- शनिवार के दिन शाम के समय पीपल, गूलर, खेजड़े या फिर कुशा की जड़ को एक चांदी की डिब्बी में रखकर घर के पूजा स्थल में नित्य पूजा करने से नवग्रह शांत रहेंगे, असफलता कोसों दूर रहेगी एवं घर परिवार में हमेशा सुख सम्पति बनी रहेगी ।
3- गढ़े हुये धन को प्राप्त करने के लिए शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सुबह स्नान करने के बाद 250 ग्राम साबुत काले उड़द और चमकीला काला वस्त्र किसी गरीब को दान करें या शनि मंदिर में चुप-चाप रख दें ।
4- शनिवार की रात में 11 बजे काली मिर्च के 21 दाने ‘ऊँ क्लीं’ बीज मंत्र का जप करते हुए परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर घुमाकर दक्षिण दिशा में घर से बाहर फेंक दें, धन आवक में बाधा डालने वाले शत्रु शांत हो जायेंगे ।
5- अपने घर में कमलगट्टे की माला, छोटा नारियल, दक्षिणावर्ती शंख, श्वेतार्क गणपति, श्री यंत्र, कुबेर यंत्र, धन लक्ष्मी यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र व कमला यंत्र आदि स्थापित कर जो भी रोज इनका पूजन करता है, उनके घर में लक्ष्मी पीढ़ियों तक वास करती हैं ।