धर्म-कर्म

शनि देव का ये उपाय कंगाल को भी बना देगा महाकरोड़पति

शनि देव का ये उपाय कंगाल को भी बना देगा महाकरोड़पति

Feb 28, 2020 / 02:59 pm

Shyam

शनि देव का ये उपाय कंगाल को भी बना देगा महाकरोड़पति

कई लोग शनि देव का नाम सुनते ही घबराने लगते हैं और कुछ लोग शनि की कृपा पाने के लिए तरह के उपाय, टोने-टोटके करते हैं। अगर किसी की कुंडली में शनि दोष हो जिस कारण जीवन की प्रगति में बाधाएं आ रही हो तो शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय जरूर करें। ज्योतिष के अनुसार ये बुहत ही असरदार होता है, इससे सभी तरह के शनि दोषों से मुक्ति मिलने लगती है और कंगाल व्यक्ति भी शनि कृपा से महाकरोड़पति बन सकता है।

1- शनिवार के दिन सुबह थोड़े से काले तिल, आटा, शक्कर इन तीनों चीजों को मिला लें और इनके मिश्रण को चींटियों को खिलाएं। ये उपाय लगातर 7 शनिवार तक करें।

2- शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय काले घोड़े की नाल या नाव की कील से बनी लोहे की अंगूठी मध्यमा उंगली में हनुमान जी के मंदिर में जाकर पहने।

शनि देव का ये उपाय कंगाल को भी बना देगा महाकरोड़पति

3- प्रातःकाल के समय काले तिल, काला कपड़ा, कंबल, लोहे के बर्तन, उड़द की दाल का दान अपनी सामर्थ अनुसार अवश्य करें। इस उपाय से शनि शीघ्र शुभ फल देते हैं।

4- शनिवार के दिन एक कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखकर उस तेल का दान किसी जरूरतमंद को करें। सभी बाधाएं दूर हो जायेगी।

शनि देव का ये उपाय कंगाल को भी बना देगा महाकरोड़पति

5- शनिवार के दिन आटा पिसवाने जाते समय थोड़े से गेहूं में 100 ग्राम काले चने, 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के मिला लें। अब इसको बाकी गेंहू में मिला कर पिसवा लें। इसके अलावा केवल शिनवार को ही आटा पिसवाएं। इस उपाय को करने के तुरंत बाद से ही आपको असर दिखने लगेगा।

6- शनिवार के दिन घर की बनी हुई ताजी रोटी में सरसों का तेल लगाकर उस रोटी को काले कुत्ते खिलादें।

शनि देव का ये उपाय कंगाल को भी बना देगा महाकरोड़पति

7- शनि देव की विशेष कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन किसी पुराने पीपल के पेड़ के नीचे गाय के घी का दीपक जलाकर, श्री शनि चालीसा का पाठ एवं 108 बार शनि मंत्र का जप करें। इसके बाद 7 बार पीपल की परिक्रमा करते हुए अपनी कामना पूर्ति की प्रार्थना करते रहे। इस उपाय के प्रभाव से कुछ ही दिनों में एक साथ अनेक कामनाएं पूरी होने लगती है।

***********************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / शनि देव का ये उपाय कंगाल को भी बना देगा महाकरोड़पति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.