scriptआने वाली 4 मई शनिवार को शनि जयंती अमावस्या, इन लोगों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव, जरूर करें यह उपाय | shani amavasya 4 may 2019 | Patrika News
धर्म-कर्म

आने वाली 4 मई शनिवार को शनि जयंती अमावस्या, इन लोगों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव, जरूर करें यह उपाय

4 मई शनिवार शनि अमावस्या, इन लोगों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव, जरूर करें यह उपाय

Apr 24, 2019 / 04:26 pm

Shyam

shani amavasya

आने वाली 4 मई शनिवार को शनि जयंती अमावस्या, इन लोगों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव, जरूर करें यह उपाय

आगामी 4 मई दिन शनिवार 2019 को वैशाख मास की अमावस्या तिथि है, इस दिन दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में शनि जयंती भी मनाई जाती है। 4 मई का शनिवार सभी के लिए अनेक शुभ संयोग लेकर आ रहा हैं, खास इसलिए भी है कि इस दिन अमावस्‍या भी है और शनिवार को है तो इसका महत्‍व और भी बढ़ जाता है। अगर कोई व्यक्ति बेरोजगार है, नौकरी नहीं मिल रही है, या व्यापार ठीक से नहीं चल रहा हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं। 4 मई वैशाखी अमावस्या के दिन इस उपाय करने से सभी समस्याएं दूर हो सकती है।

 

वैसे तो पूरे देश में ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती, जो इस साल 2019 में 3 जून को मनाई जायेगी। लेकिन दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में एक माह पहले ही वैशाखी अमावस्या के दिन शनि जयंती मनाई जाती है।

 

इन लोंगो को होगा फायदा

अगर कोई लंबे समय से नौकरी, व्यापार, विवाह, धन आदि समस्या से जूझ रहे हो तो इस वैशाखी शनि अमावस्‍या यानी की 4 मई 2019 शनिवार के दिन इन रामबाण अचूक उपायों में से एक को भी करने से शनि देव प्रसन्‍न होकर सभी कामना पूरी कर सकते है।

 

1- शनि अमावस्या के दिन सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का आटे वाला दीपक जलाएं।

2- दीपक जलाने के बाद इस शनि मंत्र का जप चंदन की माला से एक हजार बार करें।

3- इस शनि मंत्र का जप करें-
।। ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जप करें ।।

4- एक काला धागा पीपल वृक्ष की डाल में बांधे और उसमें तीन गांठ लगाएं, ऐसा करने से रोजगार संबंधित परेशानी शीघ्र ही दूर हो जाती है।

 

शनि अमावस्या पर ऐसे करें शनि देव का पूजन

शायद ये बात कम ही लोगों की जानकारी में होगी कि शनि अमावस्‍या के दिन शनि देव की पूजा प्रदोष काल या रात में की ही जाती है। अगर इस दिन कोई व्रत रखता हैं तो उसके लिए बड़ी ही लाभकारी दिन होगा। इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीप जला जलाना चाहिए। दीपक जलाने के बाद शनि चालीसा का पाठ अवश्य करें, और शनि मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जप भी कर हैं।

****************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / आने वाली 4 मई शनिवार को शनि जयंती अमावस्या, इन लोगों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव, जरूर करें यह उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो