धर्म-कर्म

सावन में नई दुल्हन से करवा लें केवल ये 4 छोटे से उपाय, आजीवन भरे रहेंगे धन के भंडार

sawan new bride astrological measures : सावन मास में नवविवाहित बेटियों से ये छोटा सा उपाय करवां लिया जाएं तो आपके घर में आजीवन मां लक्ष्मी की कृपा से धन-धान्य के भंडार भरे रहेंगे।

Jul 27, 2019 / 05:49 pm

Shyam

सावन में नई दुल्हन से करवा लें उपाय, आजीवन भरे रहेंगे धन के भंडार

हिंदू धर्म में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र व शुभ माना जाता है, जो भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। शिवजी का जलाभिषेक से लेकर अनेक तरह से पूजा की जाती है। सावन माह शुरू होते ही बहुत सारे त्यौहारों का आगमन भी होता है। इसी सावन मास में नवविवाहित बेटियां अपने मायके में पहला सावन का त्यौहार मनाने के लिए आती है। अगर कोई इस समय बेटियों से छोटा सा उपाय करवां लिया जाएं तो आपके घर में आजीवन मां लक्ष्मी की कृपा से धन-धान्य के भंडार भरे रहेंगे।

 

हरियाली तीज 3 अगस्त- व्रत पूजन विधि एवं शुभ मुहूर्त

 

बेटियां सौभाग्य का प्रतिक और लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती है, इसलिए बेटियों का भाग्य ही किसी भी घर को सौभाग्यशाली बना देता है। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी बेटी की शादी के बाद उसके माता पिता के घर के हालात बिगड़ने लगे तो जब सावन में पहली बार बेटी मायके आएं तो मायके वाले बेटी के हाथों से इन उपायों को जरूर करवां लें। बेटी के द्वारा इन उपायों के करने के बाद घर की परेशानियां स्वतः ही खत्म होने लगेगी और परिवार में खुशियों का वातावरण दोबारा बनने लगेगा।

 

तनाव प्रबंधन के सबसे बड़े गुरु भगवान शंकर, सावन में तनाव से ऐसे पाएं मुक्ति, शिवजी के रामबाण सूत्र

 

नई दुल्हन से ये उपाय करवाएं

1- पिता या भाई बेटी के हाथों से एक तुलसी का एक पौधा घर के आंगन में जरूर लगवाएं और जब तक बेटी मायके में रहती है तब तक रोज शाम को तुलसी के नीचे उससे दीपक जरूर जलवाएं। इस उपाय करने से घर में सदैव सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी।

2- सावन के किसी भी मंगलवार को बेटी के हाथों से गुड़ लेकर उसी दिन उस गुड़ को मिट्टी के बर्तन में रखकर घर के आंगन या कहीं एकांत में मिट्टी में दबा दीजिए। ऐसा करने से जल्द ही मकान और संपत्ति संबंधित सभी इच्छा पूरी हो जाती है।

 

सावन में कर लें त्रिकोण का आसान उपाय, धन की होगी बारिश, कर्ज से मिलेगी मुक्ति

 

3- सावन में बुधवार के दिन बेटी के हाथ से एक सुपारी लेकर सुपारी में रक्षा सूत्र (कलावा) बांध कर पीले कपड़े में लपेटकर घर के किसी कोने में या मंदिर में लटका दें। इस उपाय को करने से आप पर जो भी कर्ज होगा उससे मुक्ति मिल जाएगी और आजीवन धन के भंडार भरे रहेंगे।

4- सावन के किसी भी सोमवार की सुबह नवविवाहित बेटी को संपूर्ण श्रृंगार कराके एक आसन पर बैठा दें और माता पिता भी उसके सामने एक गुलाबी कपड़े में थोड़ा सा अक्षत (चावल) और एक चांदी का सिक्का लेकर बैठ जायें। अब गुलाबी कपड़े में उस अक्षत और सिक्के को बेटी के हाथों से बांधवा कर अपने धन रखने के स्थान पर रखें। इसके बाद माता पिता बेटी के चरण स्पर्श करते हुए लक्ष्मी रूप मानकर सभी समस्याओं के निवारण की कामना करें। कुछ ही दिनों में सारी समस्याएं दूर होने लगेगी।

************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / सावन में नई दुल्हन से करवा लें केवल ये 4 छोटे से उपाय, आजीवन भरे रहेंगे धन के भंडार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.