कब से शुरू होगा सावन
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन 2024 का महीना 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सबसे पहले सावन की पहली तिथि कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा पर लोग लोग तरह-तरह के अनुष्ठान करेंगे। इसी दिन पहला सोमवार भी पड़ेगा। विशेष बात यह है कि सावन प्रीति योग और श्रवण नक्षत्र में शुरू हो रहा है, जो शुभ फलदायक है।सावन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा का आरंभः रविवार 21 जुलाई 2024 को दोपहर 03:46 बजे से
सावन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा का समापनः सोमवार 22 जुलाई को दोपहर 01:11 बजे तक
इसलिए सावन महीने का आरंभ (उदयातिथि में): सोमवार, 22 जुलाई
सावन में पांच सोमवार व्रत
पंचांग के अनुसार इस साल सावन में पांच सोमवार व्रत पड़ेंगे। सावन का पहला सोमवार व्रत 22 जुलाई को होगा, जबकि सावन का पांचवां और आखिरी सोमवार व्रत 19 अगस्त को होगा।पहला सावन सोमवार व्रत: 22 जुलाई
दूसरा सावन सोमवार व्रत: 29 जुलाई
तीसरा सावन सोमवार व्रत: 5 अगस्त
चौथा सावन सोमवार व्रत: 12 अगस्त
पांचवां सावन सोमवार व्रत: 19 अगस्त
सावन में मंगला गौरी व्रत
हर सोमवार व्रत के अगले दिन मंगला गौरी व्रत पड़ता है। इसमें माता पार्वती के गौरा स्वरूप की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। इस साल सावन में चार मंगला गौरी व्रत पड़ेंगे। पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को है और आखिरी मंगला गौरी व्रत 13 अगस्त को है।दूसरा मंगला गौरी व्रत: 30 जुलाई
तीसरा मंगला गौरी व्रत: 6 अगस्त
चौथा मंगला गौरी व्रत: 13 अगस्त ये भी पढ़ेंः Budh Gochar Kark Rashi: दो राशियों के आएंगे अच्छे दिन, बुध गोचर के कमाल से लगेगी लॉटरी