धर्म-कर्म

शनिवार शाम घर में ही कर लें ये काम, हनुमान जी बना देंगे मालामाल

शनिवार शाम घर में ही कर लें ये काम, हनुमान जी बना देंगे मालामाल

Jan 04, 2020 / 01:47 pm

Shyam

शनिवार शाम घर में ही कर लें ये काम, हनुमान जी बना देंगे मालामाल

अगर आप चाहते हैं कि राम भक्त श्री हनुमान जी महाराज आपकी पूजा आराधना से प्रसन्न हो जाए। भगवान हनुमान जी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर दे, तो शनिवार के दिन शाम के समय अपने घर में ही कर लें ये छोटा काम। प्रसन्न होकर वे धन संबंधित समस्या, पारिवारिक समस्या, व्यापार, नौकरी आदि की सभी परेशानियां खत्म कर देंगे और आपको मालामाल बना देंगे।

 

जानें कौन से ग्रह कैसे अशुभ फल देते हैं और बचने के सरल घरेलू उपाय

 

मानसकार श्री गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं मालामाल होने का एकमात्र यही अर्थ नहीं की व्यक्ति को केवल धन मिल जाये तो वही मालामाल कहलायेगा। मालामाल का मतलब यह भी हैं कि जिनके उपर भगवान श्री हनुमान जी की विशेष कृपा हो जाती है, वास्तव ऐसा व्यक्ति ही मालदार या मालामाल कहलाता है, अर्थात उनके जीवन के सारे अभाव दूर हो जाते हैं। अगर हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो अपने घर में परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ शनिवार के शाम के समय 7 बार करें। ऐसा करने से सारी कामनाएं पूरी होने लगेगी।।

।। अथ श्री हनुमान चालीसा ।।

।। दोहा ।।

श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मन मुकुर सुधारि ।
बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ॥
बुद्धिहीन तनु जानिकै सुमिरौं पवनकुमार ।
बल बुधि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार ॥

।। चौपाई ।।

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर ।
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ॥
राम दूत अतुलित बल धामा ।
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा ॥
महावीर विक्रम बजरंगी ।
कुमति निवार सुमति के संगी ॥

 

जानें माँ दुर्गा भवानी की सवारी शेर कैसे बन गया, अद्भूत रहस्य

 

कंचन बरन बिराज सुबेसा ।
कानन कुंडल कुंचित केसा ॥
हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै ।
काँधे मूँज जनेऊ साजै ॥
शंकर सुवन केसरी नंदन ।
तेज प्रताप महा जग बंदन ॥

विद्यावान गुनी अति चातुर ।
राम काज करिबे को आतुर ॥
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया ।
राम लखन सीता मन बसिया ॥
सूक्ष्म रूप धरी सियहिं दिखावा ।
बिकट रूप धरि लंक जरावा ॥।

शनिवार शाम घर में ही कर लें ये काम, हनुमान जी बना देंगे मालामाल

भीम रूप धरि असुर सँहारे ।
रामचन्द्र के काज सँवारे ॥
लाय सँजीवनि लखन जियाए ।
श्रीरघुबीर हरषि उर लाए ॥
रघुपति कीन्हीं बहुत बड़ाई ।
तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई ॥

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं ।
असकहि श्रीपति कंठ लगावैं ॥
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा ।
नारद सारद सहित अहीसा ॥
जम कुबेर दिक्पाल जहाँ ते ।
कबी कोबिद कहि सकैं कहाँ ते ॥

 

देश में यहां ऐसे मनाया जाता है मकर संक्रांति का पर्व

 

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा ।
राम मिलाय राजपद दीन्हा ॥
तुम्हरो मन्त्र बिभीषन माना ।
लंकेश्वर भए सब जग जाना ॥
जुग सहस्र जोजन पर भानू ।
लील्यो ताहि मधुर फल जानू ॥

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं ।
जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं ॥
दुर्गम काज जगत के जेते ।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ॥
राम दुआरे तुम रखवारे ।
होत न आज्ञा बिनु पैसारे ॥

शनिवार शाम घर में ही कर लें ये काम, हनुमान जी बना देंगे मालामाल

सब सुख लहै तुम्हारी शरना ।
तुम रक्षक काहू को डरना ॥
आपन तेज सम्हारो आपै ।
तीनौं लोक हाँक ते काँपे ॥
भूत पिशाच निकट नहिं आवै ।
महाबीर जब नाम सुनावै ॥

नासै रोग हरै सब पीरा ।
जपत निरंतर हनुमत बीरा ॥
संकट तें हनुमान छुड़ावै ।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै ॥
सब पर राम तपस्वी राजा ।
तिन के काज सकल तुम साजा ॥

 

शनिवार : पीपल पेड़ के नीचे बैठकर एक बार कर लें उपाय, जो चाहे मिलने लगेगा

 

और मनोरथ जो कोई लावै ।
सोहि अमित जीवन फल पावै ॥
चारों जुग परताप तुम्हारा ।
है परसिद्ध जगत उजियारा ॥
साधु संत के तुम रखवारे ।
असुर निकंदन राम दुलारे ॥

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता ।
असबर दीन्ह जानकी माता ॥
राम रसायन तुम्हरे पासा ।
सदा रहो रघुपति के दासा ॥
तुम्हरे भजन राम को पावै ।
जनम जनम के दुख बिसरावै ॥

शनिवार शाम घर में ही कर लें ये काम, हनुमान जी बना देंगे मालामाल

अंत काल रघुबर पुर जाई ।
जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई ॥
और देवता चित्त न धरई ।
हनुमत सेइ सर्व सुख करई ॥
संकट कटै मिटै सब पीरा ।
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा ३६ ॥

जय जय जय हनुमान गोसाईं ।
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं ॥
जो शत बार पाठ कर कोई ।
छूटहि बंदि महा सुख होई ॥
जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा ।
होय सिद्धि साखी गौरीसा ॥
तुलसीदास सदा हरि चेरा ।
कीजै नाथ हृदय महँ डेरा ॥

।। दोहा ।।
पवनतनय संकट हरन मंगल मूरति रूप ।
राम लखन सीता सहित हृदय बसहु सुर भूप ॥

*******************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / शनिवार शाम घर में ही कर लें ये काम, हनुमान जी बना देंगे मालामाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.