लेकिन शास्त्रों में ये जरूर कहा गया हैं, ये शुभ योग अगर मंगलवाल या फिर शनिवार के दिन हो तो उस दिन किसी भी प्रकार वाहन एवं प्रेस या कोई लोहे से बनी वस्तुएं भी भूलकर भी नहीं खरीदन चाहिए । ऐसा करने से किसी बड़ी दुर्घटना के होने की आशंका बनी रहती है । जाने जनवरी 2019 में किन किन तिथियों में सर्वार्थ सिद्धि योग मुहूर्त पड़ रहे हैं ।
सर्वार्थ सिद्धि योग मुहूर्त जनवरी 2019
1- दिन बुधवार 2 जनवरी सुबह 9 बजकर 39 मिनट से अनुराधा
2- दिन गुरुवार 3 जनवरी सुबह 6 बजकर 47 मिनट से अनुराधा
3- दिन रविवार 6 जनवरी शाम 5 बजकर 43 मिनट से उत्तराषाढ़
4- दिन सोमवार 7 जनवरी रात बजकर 36 मिनट से श्रवण
5- दिन रविवार 13 जनवरी शाम 5 बजकर 49 मिनट से उत्तराभाद्रपद
6- दिन मंगलवार 15 जनवरी शाम 6 बजकर 48 मिनट से अश्विनी
7- दिन बुधवार 16 जनवरी दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से कृतिका
8- दिन रविवार 20 जनवरी शाम 7 बजकर 20 मिनट से पुष्य
9- दिन सोमवार 21 जनवरी सुबह 6 बजकर 48 मिनट से पुष्य
10- दिन मंगलवार 22 जनवरी सुबह 6 बजकर 45 मिनट से अश्लेषा
11- दिन बुधवार 30 जनवरी सुबह 6 बजकर 44 मिनट से अनुराधा
************