bell-icon-header
धर्म-कर्म

श्राद्ध में भूलकर भी इन लोगों को न बुलाएं, पितृ हो जाएंगे नाराज, जानें सर्व पितृ अमावस्या पर क्या करें और क्या न करें

sarva pitru amavasya 2024 date : पितृ पक्ष में पितरों की प्रसन्नता और मुक्ति के लिए श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। इसी के तहत ब्राह्मणों और जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है। इससे पितर प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं। लेकिन धार्मिक ग्रंथों में कुछ ऐसे लोग बताए गए हैं, जिन्हें श्राद्ध कर्म में नहीं बुलाना चाहिए, क्योंकि इससे पितृ नाराज हो जाते हैं।

जयपुरSep 18, 2024 / 11:30 am

Pravin Pandey

सर्व पितृ अमावस्या 2024

सर्व पितृ अमावस्‍या का श्राद्ध अनिवार्य

sarva pitru amavasya: अश्विन अमावस्या तिथि सर्व पितृ अमावस्‍या के नाम से जानी जाती है। इस दिन ऐसे सभी लोगों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु चतुर्दशी, पूर्णिमा या अमावस्या को हुई हो। इसके अलावा इस तिथि पर ऐसे लोगों का भी श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्‍यु की तिथि के बारे में पता नहीं होता है या श्राद्ध पक्ष के अन्‍य दिनों पर जिनका श्राद्ध नहीं किया गया हो। इसलिए इसे सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या कहते हैं।
सर्व पितृ अमावस्या को महालय समापन या महालय विसर्जन के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सर्व पितृ अमावस्‍या पर अपने पितरों का श्राद्ध करना बहुत जरूरी होता है। इससे आपके पूर्वज आपसे प्रसन्‍न रहते हैं और आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

कब है सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या (sarva pitru amavasya 2024 date)

अश्विन अमावस्या तिथि प्रारंभः मंगलवार 01 अक्टूबर 2024 को रात 09:39 बजे
अश्विन अमावस्या तिथि समापनः बुधवार 02 अक्टूबर 2024 को रात 12:18 बजे (यानी 3 अक्टूबर की सुबह)
अमावस्या श्राद्धः बुधवार 2 अक्टूबर 2024 को

सर्व पितृ अमावस्या श्राद्ध मुहूर्त (shradh muhurt)

कुतुप मुहूर्तः सुबह 11:46 बजे से दोपहर 12:34 बजे
अवधिः 00 घण्टे 47 मिनट्स
रौहिण मुहूर्तः दोपहर 12:34 बजे से दोपहर 01:21 बजे तक
अवधिः 00 घण्टे 47 मिनट्स
अपराह्न कालः दोपहर 01:21 बजे से 03:43 बजे तक
अवधिः 02 घण्टे 22 मिनट्स
ये भी पढ़ेंः

Surya Grahan 2024 Timing: 15 दिन बाद फिर लगेगा ग्रहण, क्या भारत में दिखाई देगा इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण

सर्व पितृ अमावस्‍या पर क्‍या करें (sarva pitru amavasya par kya karen)

  1. मिर्जापुर के पुरोहित कमलेश त्रिपाठी के अनुसार श्राद्ध कर्म में पूर्वजों को हमेशा ताजे और सुगंधित फूल ही चढ़ाने चाहिए। इसके लिए गुलाब या सफेद रंग के फूल चुन सकते हैं।
  2. पितरों का पिंडदान नदी या झील के किनारे ही किया जाना चाहिए।

सर्व पितृ अमावस्या पर क्या न करें (sarva pitru amavasya par kya na karen)

  1. सर्व पितृ अमावस्‍या पर ब्राह्मणों को भोजन कराने और दान देने का बड़ा महत्‍व है। इस दिन ब्राह्मण को भोजन कराने या दान देने से पुण्य मिलता है। लेकिन चरित्रहीन, रोगी या मांस खाने वाले व्‍यक्‍ति को श्राद्ध कर्म में नहीं बुलाना चाहिए।
  2. सर्व पितृ अमावस्‍या पर चना, हरी सरसों के पत्ते, जौ, मसूर की दाल, मूली, लौकी, खीरा और काला नमक न खाएं।
  3. सर्व पितृ अमावस्‍या पर अपने घर आने वाले किसी भी जीव या अतिथि का अनादर नहीं करना चाहिए। इससे आपके पितर आपसे नाराज हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Pitru Paksh: कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, देखें पूरा श्राद्ध कैलेंडर

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / श्राद्ध में भूलकर भी इन लोगों को न बुलाएं, पितृ हो जाएंगे नाराज, जानें सर्व पितृ अमावस्या पर क्या करें और क्या न करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.