धर्म-कर्म

गुरुवार : अगर चाहते हैं साक्षात दर्शन साईं नाथ के, तो केवल एक बार कर लें ये छोटा सा काम, होंगी हर इच्छा पूरी

Thursday measures for sai nath shirdi : If you want to see Sakshat Darshan of Sai Nath, then do this small work only once.

Aug 28, 2019 / 05:16 pm

Shyam

गुरुवार : अगर चाहते हैं साक्षात दर्शन साईं नाथ के, तो केवल एक बार कर लें ये छोटा सा काम

गुरुवार के दिन साईं बाबा के भक्त साईं मंदिर में जाकर विशेष पूजा उपासना करते हैं, साईं के मंत्रों का जप करते हैं एवं उनके नाम का भजन कीर्तन भी करते हैं। साईं भक्तों की ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन साईं मंदिर में बैठकर इन मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का जप श्रद्धा पूर्वक करें तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। जानें गुरुवार के दिन कौन से साईं मंत्रों का जप करने से साईं की कृपा होने लगती है।

 

गणेश चतुर्थी : धनवान बनने, व्यापार में लाभ, नौकरी में तरक्की की चाहत या हो कोई संकट, गणेश उत्सव में एक बार कर लें ये महाउपाय

 

1- ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात

2- ॐ साईं गुरुवाय नम:

3- ॐ शिर्डी देवाय नम:

4- ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:

5- ॐ अजर अमराय नम:

6- ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा

7- ॐ साईं राम

8- ॐ साईं देवाय नम:

 

इस गणेश उत्सव विद्यार्थी जरूर करें ये काम, जो भी पढ़ोंगे हमेशा के लिए हो जाएगा याद

इन मंत्रों का जप गुरुवार के दिन करते समय साईं नाथ का ध्यान करने से मनचाही कामनाएं पूरी होती है एवं कामों में आ रही बाधाएं भी शीघ्र ही दूर हो जाती है। साईं भक्तों का भाग्य संवरने लगता है। इस दिन साईं भक्त बाबा के दरबार शिर्डी सहित देश के अन्य साईं मंदिर में जाकर अपने कष्टों से मुक्ति पाने के लिए साईं नाथ से प्रार्थना करते हैं।

 

लंबोदर श्रीगणेश इस भगवान के साक्षात अवतार है, जानें ब्रह्मवैवर्त पुराण का पौराणिक रहस्य

उपरोक्त मंत्रों का जप करने के बाद जीवन रक्षा करने वाली इस चमत्कारी साईं स्तुति प्रार्थना का पाठ भी करें

।। साईं प्रार्थना ।।

1- पल-पल जो रक्षा कें, सद रहें जो साथ ।
सो हमरी रक्षा करें, समर्थ साई नाथ ॥
जो निज तन में दिखलायें, राम, कृष्ण, हनुमान ।
सो हमरी रक्षा करें, साईनाथ भगवान ।।

2- जिनकी धूनी जले निरंतर, वर दे जिनके हाथ ।
सो हमरी रक्षा करें, सद्गुरु साई नाथ ॥
जिनकी जीवन लीला से मिलते निर्मल ज्ञान ।
सो हमरी रक्षा करें, साई क़ृपानिधान ॥

 

गणेश चतुर्थी 2019 : विघ्नविनाशक, संकटमोचक श्रीगणेश का ऐसा संपूर्ण परिचय जिसे शायद ही आप जानते होंगे

3- जो हैं शामा के सखा, म्हालसापति के नाथ ।
सो हमरी रक्षा करें, सद् गुरु साई नाथ ॥
रोग-शोक जो दूर करें, दें संकट को टाल।
सो हमरी रक्षा करें, दीनानाथ दयाल ॥

4- जो बांटें उदी सदा, रक्ख़े सिर पे हाथ ।
सो हमरी रक्षा करें, रहें सर्वदा साथ ॥
जिनके चरणों में बसें सारे तीर्थ महान ।
सो हमरी रक्षा करें, साई करुणावान ॥

*****************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / गुरुवार : अगर चाहते हैं साक्षात दर्शन साईं नाथ के, तो केवल एक बार कर लें ये छोटा सा काम, होंगी हर इच्छा पूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.