कब रखा जाएगा सकट चतुर्थी व्रत (When was Sakat Chaturthi fast observed)
Sakat Chauth 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सकट माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन व्रत रखा जाता है। इस साल 2025 में माघ मास की चतुर्थी तिथि 17 जनवरी 2025 को सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर शुरु होगी। वहीं अगले दिन 18 जनवरी को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगा। इस लिए सकट चतुर्थी का व्रत 17 जनवरी को रखा जाएगा। सकट चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन और पूजा का विशेष महत्व है। महिलाएं रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण करती हैं।
सकट चौथ व्रत का महत्व (Importance of Sakat Chauth fast)
Sakat Chauth 2025: सकट चौथ का व्रत भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए किया जाता है। मान्यता है कि यह व्रत सभी कष्टों को दूर करता है और परिवार में सुख-शांति और समृद्धि लाता है। इस दिन भगवान गणेश को तिल के लड्डू, गुड़, मूंगफली और गन्ने का भोग लगाया जाता है।सकट चौथ व्रत की पूजन विधि (Worship method of Sakat Chauth fast)
प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें। भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने दीप जलाएं और पूजा सामग्री तैयार करें। गणेश जी को तिल, गुड़, गन्ना और लड्डू का भोग लगाएं। गणेश चालीसा और व्रत कथा का पाठ करें। रात में चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करें और व्रत पूर्ण करें।