धर्म-कर्म

गुरुवार को जप लें इनमें से कोई भी एक साईं मंत्र, एक सप्ताह में हर इच्छा पूरी करेंगे भगवान साईंनाथ

Lord Sainath (Sai Baba Mantra) – Chanting on Thursday, any of these Sai Mantra, will fulfill every wish in a week.

Jul 03, 2019 / 04:48 pm

Shyam

गुरुवार को जप लें इनमें से कोई भी एक साईं मंत्र, एक सप्ताह में हर इच्छा पूरी करेंगे भगवान साईंनाथ

साईं मंदिर में गुरुवार के दिन साईं भक्त भगवान साईंनाथ से विशेष कृपा का आस लेकर जाते हैं। अगर किसी साईं भक्त के जीवन में बार-बार बाधाएं आ रही हो तो गुरुवार के दिन साईंनाथ के दरबार में जाकर इन विशेष चमत्कारी साई मंत्रों ( sai baba Mantra ) में से किसी भी एक का जप 251 बार लाल रंग के आसन पर बैठकर करें।

जप करने के बाद साईं बाबा की आरती एवं चालीसा का पाठ भी अवश्य करें। ऐसा करने से प्रसन्न होकर भगवान साईंनाथ कुछ ही दिनों में पूरी कर देंगे। जानें किन मंत्रों का जप करना है गुरुवार के दिन साईं मंदिर में। जप करते समय आंख बंद रखें और मौन रहकर ही मंत्र का जप करें। जप करते समय घी का एक दीपक जलते रहना चाहिए। मोती की माला से जप करना है।

Sai Baba Mantra

गुरुवार के दिन साईं बाबा का ध्यान करने से भी मनचाही इच्छाएं पूरी होने लगेगी। भक्त का भाग्य संवर जाता है। गुरुवार के दिन साईं भक्त बाबा के दरबार शिर्डी सहित देश के अन्य साईं मंदिरों में जाकर अपने कष्टों से मुक्ति की कामना भी करते है। नीचे दिये गये साईं मंत्रों में से किसी एक मंत्र को श्रद्धापूर्वक जप करने से सभी तरह की मनोकामना साईंनाथ पूरी कर देंगे।

Sai Baba Mantra

।। साईं प्रार्थना ।।

1- पल-पल जो रक्षा कें, सद रहें जो साथ।
सो हमरी रक्षा करें, समर्थ साई नाथ॥
जो निज तन में दिखलायें, राम, कृष्ण, हनुमान।
सो हमरी रक्षा करें, साईनाथ भगवान।।

2- जिनकी धूनी जले निरंतर, वर दे जिनके हाथ।
सो हमरी रक्षा करें, सद्गुरु साई नाथ॥
जिनकी जीवन लीला से मिलते निर्मल ज्ञान।
सो हमरी रक्षा करें, साई क़ृपानिधान॥

3- जो हैं शामा के सखा, म्हालसापति के नाथ ।
सो हमरी रक्षा करें, सद् गुरु साई नाथ ॥
रोग-शोक जो दूर करें, दें संकट को टाल।
सो हमरी रक्षा करें, दीनानाथ दयाल ॥

4- जो बांटें उदी सदा, रक्ख़े सिर पे हाथ ।
सो हमरी रक्षा करें, रहें सर्वदा साथ ॥
जिनके चरणों में बसें सारे तीर्थ महान ।
सो हमरी रक्षा करें, साई करुणावान ॥

ऐसी मान्यता है कि उपरोक्त प्रार्थना का पाठ करने के बाद नीचे दिये मंत्रों का जप करने से श्री साईं नाथ अपने भक्तों की सभी कामनाएं पूरी करते हैं।

Sai Baba Mantra

इन साईं मंत्रों का करें जप-

1- ॐ साईं देवाय नम:।

2- ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:।

3- ॐ शिर्डी देवाय नम:।

4- ॐ साईं गुरुवाय नम:।

5- ॐ अजर अमराय नम:।

6- ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात

7- ॐ साईं राम।

8- ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा।

********

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / गुरुवार को जप लें इनमें से कोई भी एक साईं मंत्र, एक सप्ताह में हर इच्छा पूरी करेंगे भगवान साईंनाथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.